अमरावती

मनपा करवाएगी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण ग्रंथालय का निर्माण

स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को होगी सुविधा

  • मनपा के महिला व बालकल्याण विभाग का निर्णय

अमरावती/दि.9 – मनपा के ग्रंथालयों में उच्च शिक्षा ले रहे तथा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी अभ्यास के लिए आते है, ऐसे विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी सुविधायुक्त ग्रंथालय निर्माण करने का निर्णय मनपा के महिला व बालकल्याण विभाग द्वारा लिया गया है. मनपा क्षेत्र के पाच जोन कार्यालय अंतर्गत एक सर्व सुविधायुक्त ग्रंथालय का निर्माण करवाया जाएगा. जिसकी मंजूरी भी प्रशासन द्वारा दे दी गई है. मनपा द्वारा संचालित ग्रंथालयों के माध्यम से अभ्यास करने वाले अनेक विद्यार्थियोें ने सफलता प्राप्त की है. यह देखते हुए सभी सुविधाओं से युक्त ग्रंथालय निर्माण किए जाने का निर्णय मनपा के महिला व बालकल्याण विभाग द्वारा लिया गया है.
मनपा द्वारा निर्माण करवाए जा रहे ग्रंथालय में शहर के गरीब व आर्थिक द़ृष्टि दुर्बल घटक के विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा की तैयारी आसान होगी. फिलहाल शहर के अधिकांश विद्यार्थी अमरावती विद्यापीठ व कुछ विद्यार्थी निजी संस्था द्वारा संचालित ग्रंथालयों में अभ्यास कर रहे है. कुछ विद्यार्थी शहर से दूर रहने की वजह से इन्हें आने-जाने का खर्च करना कठीन हो रहा है और मंहगा भी पड रहा है. यह देखते हुए होनहार विद्यार्थियों को एक ही जगह पर सभी पुस्तकें उपलब्ध हो जिसके लिए ग्रंथालय का निर्माण करवाया जा रहा है. नवनिर्मित ग्रंथालय में उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक सभी प्रकार की पुस्तके उपलब्ध रहेगी और यह ग्रंथालय डिजिटल स्वरुप का होगा. चरणबद्ध तरीके से इसका निर्माण करवाया जाएगा.

Back to top button