अमरावतीविदर्भ

सब्जी विक्रेताओं को मनपा देगी खुली जगह

किसानों को व्यवसाय के लिए अवसर देंगे

अमरावती फिलहाल कोरोना की वजह से लॉकडाउन शुरु है. इस समयावधि में शहरवासियों को सब्जियां आपूर्ति करने वाले किसानों को व्यवसाय के लिए मनपा क्षेत्र में जगह उपलब्ध कराने का प्रस्ताव सामने आया है. इससे पहले तत्कालीन पालकमंत्री ने ऐसा ही प्रयोग किया था. किसानों को दी गई जमीन पर दलालों ने कब्जा कर लिया है.

बीते २४ मार्च को राज्य समेत शहर में लॉकडाउन शुरु किया गया है. शहर के बाजार समेत बाजार समितियों में भी ताले लगाये गए. जिससे सब्जियों की समस्या निर्माण हुई. इस समस्या को देखते हुए मनपा ने पहल करते हुए हल निकाला. निगमायुक्त प्रशांत रोडे व सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे ने किसान उत्पादक कंपनियों को सामने आने का आह्वान किया. उन्हें जगह उपलब्ध कराने के साथ ही सुविधा युक्त जगह देने का आश्वासन दिया. उनका पंजीयन कर अनुमति दी गई. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के किसान शहर की ओर सब्जी बेचने के लिए आये और शहरवासियों की भूख मिटाई. किसान उत्पादन संघ का पंजीयन कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुकाने लगाई. राज्य का एकमात्र अमरावती शहर सब्जियों के लिए खुला था. इसी बात को देखते हुए अब मनपा क्षेत्र में किसान उत्पादक संघ को सब्जी की दुकाने लगाने की जगह देने का प्रस्ताव सामने आया है. अभिन्यास की खुली जमीन व्यवसाय के लिए देने का प्रस्ताव है. ऐसी जगह सामाजिक संस्था, बालवाडी, व्यायामशाला व वाचनालय को देने का नियम है. ऐसे में किसान उत्पादक संघ को जमीन देने का प्रस्ताव सामने आया है. आगामी सितंबर माह में होने वाली आम सभा में इस प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button