प्रतिनिधि/दि.२९
अमरावती-स्थानीय मनपा के मुख्य लेखाधिकारी पद की जिम्मेदारी स्वीकार करने हेतु कोई अधिकारी तैयार नहीं है. जिसके चलते बेहद संतप्त होते हुए मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा है कि, अब हर एक को उसके हिसाब से सिलेक्टीव्ह जिम्मेदारी तो नहीं दी जा सकती. ऐसे में हर एक को अपने हिस्से में आनेवाली जिम्मेदारी निभानी होगी और कोई भी अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकता है. बता दें कि, मनपा के मुख्य लेखाधिकारी पद का पदभार योगेश पीठे को सौंपे जाने के बावजूद योगेश पीठे ने अब तक अपने पद की जिम्मेदारी संभाली नहीं है. साथ ही पता चला है कि, योगेश पीठे इस पद पर काम करने के इच्छूक भी नहीं है. इस विषय के बारे में पता चलते ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने अपनी संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर एक को उसकी मर्जी के हिसाब से चुन-चुन कर जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती और जिसके हिस्से में जो जिम्मेदारी आयेगी, उसे वह जिम्मेदारी निभानी पडेगी. कोई भी अपनी जिम्मेदारी से यूं भाग नहीं सकता. साथ ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने यह भी स्पष्ट किया कि, जिन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रशासनिक आदेशों का पालन नहीं किया जायेगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी. डॉ. काले को मिल सकता है ‘चान्स‘ यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मनपा के चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके चलते मनपा गलियारे में काफी हंगामा मच गया था. पश्चात डॉ. काले ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए अपना इस्तीफा वापिस लेने संबंधी पत्र निगमायुक्त प्रशांत रोडे को सौंपा था. इस संदर्भ में पूछे जाने पर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, अब तक इस पत्र पर प्रशासन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन कोरोना काल के दौरान प्रशासन को अच्छे अधिकारियों की जरूरत है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ही प्रशासन कोई फैसला करेगा. आयुक्त प्रशांत रोडे के इस बयान से संकेत निकाला जा रहा है कि, मनपा प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले को एक और चान्स दिया जा सकता है. बख्तार हॉस्पिटल को निजी कोविड की अनुमति, सांस्कृतिक भवन के लिए भी एनओसी इस समय निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने बताया कि, स्थानीय दरोगा प्लॉट स्थित डॉ. विजय बख्तार के अस्पताल को निजी कोविड हॉस्पिटल के तौर पर मान्यता देते हुए वहां कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है. इस अस्पताल में ३४ बेड की व्यवस्था की गई है और यहां पर १ अगस्त से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करना शुरू किया जायेगा. वहीं शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में निजी कोविड सेंटर शुरू करने के लिए मनपा की ओर से एनओसी प्रदान की गई है. ऐसे में बहुत जल्द सांस्कृतिक भवन में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध होगी. सभी दूकान संचालक व कर्मचारी कराये अपनी जांच इस समय निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि, अमरावती शहर के सभी व्यापारियों, दूकानदारों व दूकानों में काम करनेवाले कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट करवायी जानी चाहिये. मनपा के नवाथे स्थित आयसोलेशन अस्पताल, बडनेरा स्थित मोदी अस्पताल, विलास नगर स्थित मनपा शाला तथा नागपुरी गेट स्थित अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने की व्यवस्था है. इसके अलावा पीडीएमसी अस्पताल व जिला सामान्य अस्पताल में भी कोरोना टेस्टिंग की जाती है. ऐसे में सभी व्यापारियों, दूकानदारों व दूकानों में काम करनेवाले कर्मचारियों ने अपनी-अपनी स्वास्थ्य जांच सतर्कता के तौर पर करवा लेनी चाहिए.