अमरावती

45 हजार पौधे लगाएगी मनपा

स्मशान भूमि, उद्यानों और खुली जगह पर वृक्षारोपण

अमरावती/दि.26- जुलाई माह में बडे पौधारोपण कार्यक्रम को अंगीकार करने जा रही महानगरपालिका ने इस वर्ष 45 हजार से अधिक पौधे लगाने का प्रण किया है. लोगों को वृक्षारोपण और उसके जतन के लिए आग्रह करते हुए मनपा के उद्यान विभाग प्रमुख अमित डेंगरे ने बताया कि, अंबानगरी को हरीभरी दर्शाने नागरिकों को पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे.
सामाजिक वनविभाग मनपा को पौधे उपलब्ध करवा रहा है. डेंगरे ने बताया कि कुछ पौधे मनपा की नर्सरी में तैयार किए गए हैं. उनमें नीम, बादाम, पीपल, बरगद के पौधे शामिल है. ऐसे ही मनपा ने वृक्षारोपण हेतु 45 खुली जगह का चयन किया है. उसके अलावा उद्यानों, स्मशान भूमि, बस्तियों के सडक किराने की जगह पर भी वृक्षारोपण होगा. बारिश का सीजन आरंभ हो गया है. अत: जुलाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा. लोगों से अधिकाधिक संख्या में अपने परिसर में पौधे लगाने और उनके जनत की अपील मनपा ने की है.
* अधिकारी, कर्मचारी सहभागी
मनपा के अधिकारी व कर्मचारी वृक्षारोपण अभियान में सहभागी होंगे. वे जहां रहते है, वहां के लोगों को भी पौधे लगाने एवं उनके संगोपन पर ध्यान देने में मदद करेंगे.
– श्रीकांत गिरी,
उद्यान अधीक्षक मनपा
* मांगे उसे पौधें
उद्यान विभाग के प्रमुख अमित डेंगरे ने कहा कि, हरित अमरावती साकार करने मनपा सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आम नागरिकों का भी सहयोग चाहती हैं. लोग चाहे तो मनपा उन्हें पौधे उपलब्ध करवाएगी.

Related Articles

Back to top button