अमरावती

‘मेरी माटी-मेरा देश’ उपक्रम चलाएगी मनपा

मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने दी जानकारी

अमरावती/ दि.07 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महानगरपालिका की ओर से ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ उपक्रम चलाए जाने की जानकारी मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने सोमवार को बैठक दौरान मनपा कर्मचारियों को दी.
बैठक में मनपा आयुक्त पवार ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से ‘आजादी का अमृत महोत्सव उपक्रम यह 12 मार्च 2021 से शुरु हुआ था. जिसके बाद इस उपक्रम के समापन के रुप में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ मुहिम की संकल्पना स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के रुप में की जाएगी.इस अभियान के चलते शहर में वसुधा वंदन, शीला फलकम(स्मारक) पंचप्राण शपथ, अमृत वाटीका सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.अमरावती मनपा व्दारा यह उपक्रम 16 अगस्त से 20 अगस्त 2023 की कालावधी में मनाया जाएगा. इस उपक्रम के चलते विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस अभियान अंतर्गत होने वाले सभी कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार करने के लिए मनपा आयुक्त व प्रशासक देविदास पवार ने सभी विभाग प्रमुखों की नियोजन बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में कार्यक्रम के चलते सभी विभाग प्रमुखों को अलग अलग जवाबदारी भी मनपा आयुक्त ने सौंपी. ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान में शहर के नागरिक, सरकारी अर्धशासकिय तथा निजी कार्यालय, शाला, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्था व्दारा उत्स्फुर्त सहभाग लेने का आवाहन मनपा आयुक्त व प्रशासक देविदास पवार ने किया है. इस समय उपायुक्त(सा.) जुम्मा प्यारेवाले, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भुषण पुसतकरस धनंजय शिंदे, लिना आकोलकर, स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले, नगर सचिव मदन तांबेकर, महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र वानखड़े, नगर रचना विभाग के अमित डेंगरे, उद्यान विभाग अधिक्षक श्रीकांत गिरी, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे, मुख्यलेखाधिकारी प्रविण इंगोले, अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय निलंगे, सायक क्षेत्रीय अधिकारी जितेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधानमंत्री आवास योजना उपअभियंता सुधीर चौधरी, कार्यशाला उपअभियंता लक्ष्मण पावडे, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, आशिष अवसरे, एन.यु.एल.एम. विभाग के व्यवस्थापक प्रफुल्ल ठाकरे, लेखापरिक्षक विभाग के गुलशन मिरानी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button