अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा निकालेगी भव्य तिरंगा रैली

अमरावती की 50 व्यापारी व सामाजिक संगठनाए शामिल होगी

* बुधवार को निकलने वाली रैली की मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने दी जानकारी
अमरावती /दि.8– स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर आयोजित तिरंगा रैली को लेकर निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर द्बारा मनपा सभागृह में पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. रोटरी क्लब अंबानगरी की संकल्पना से अमरावती मनपा, रोटरी क्लब अंबानगरी रोटरी क्लब मिडटाउन रोटरी क्लब इंद्रपुरी के संयुक्त तत्वावधान में शहर की सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ भव्य तिरंगा रैली का आयोजन 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे नेहरु मैदान से किया जा रहा है. तिरंगा रैली नेहरु मैदान से राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक मालवी चौक होते हुए बाबासाहब आंबेडकर चौक यहा पहुंचेंगी. जहां डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर समापन किया जाएगा. रैली की शुरुआत संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंग एवं विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, रोटरी क्लब के किशोर केडिया के हस्ते हरी झंडी दिखाकर की जाएगी.
देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आगामी 13 से 15 अगस्त के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान नागरिकों के मन में राष्ट्र के प्रति प्रेेम जागृत हो इस उद्देश्य कोे लेकर उपक्रम चलाया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने व रैली के सफल आयोजन को लेकर पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में प्रकल्प समन्वयक प्रशांत करवा ने दी. रैली में उपस्थित पुरुषों को सफेद पोशाख व महिलाओं को तिरंगे के कोई भी एक कलर की पोशाख पहनने का आवाहन आयोजकों द्बारा किया गया है. रैली में उद्घोषण के लिए डिजे तथा एमर्जेन्सी के लिए एम्बुलेंस, कचरा व्यवस्थापन के लिए कचरा गाडी एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस वैन उपलब्ध रहेगी. रैली की शुटींग ड्रोन कैमरे द्बारा की जाएगी.
रैली से संबंधित नियमों की उद्घोषणा रैली के शुरुआत के पूर्व सभी को दी जाएगी. रैली में सम्मेलित संस्थाओं द्बारा अपने सभी सदस्यों को भी इसका पालन करने संबंधित सुचनाएं दी जाएगी. साथ ही तिरंगा फहरानें को लेकर जो नियम हैं, इसकी प्रिंटेड प्रति भी जनता को देने का आयोजकों का मानस है. आज मनपा में आयोजित पत्रकार परिषद में रोटरी क्लब अंबानगरी के अध्यक्ष नंदकिशोर राठी, रोटरी अमरावती मेन के अध्यक्ष आनंद साठे, रोटरी मिडटाउन अध्यक्ष राजेश खंडेलवाल, रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष जितेश महाजन, प्रकल्प समन्वयक राजेश मित्तल, प्रशांत करवा, सारंग राउत, अतुल कोल्हे, विष्णुशंकर खत्री, अमोल चवने, तुषार गुप्ता, सिमा कोटेचा, छबी खतरी, दिप्ती खापरे उपस्थित थे.
10 अगस्त को आयोजित तिरंगा रैली में अमरावती चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंड्रस्टिज एवं यूथ विंग, महिला विंग, महानगर चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंड्रस्टिज श्री माहेश्वरी पंचायत अमरावती, अमरावती रिटेल, किराणा एसोसिएशन, अमरावती बैंच ऑफ विर्क ऑफ आईसीआई सातुर्णा, मॉर्निंग वॉक ग्रुप हव्याप्र मंडल, श्री कृष्णा तृप्ति जलसेवा समिति, अग्रवाल बहुउद्देशिय सोेेशल मंच अमरावती, बडगुजर स्पोर्ट अकादमी अमरावती, राजस्थानी युवा मंडल अमरावती, उन्नति फाउंडेशन अमरावती, हम हिंदूस्थानी अमरावती ग्रुप, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, वुमेन्स डॉक्टर्स विंग अमरावती, अमरावती केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, स्वास्तिक नगर महिला मंडल, अमरावती कंज्युमर प्रोडक्ट डिस्टीब्यूटर्स एसोसिएशन, मारवाडी युवा मंच, मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका, मारवाडी युवा मंच अमरावती अंबिका उदय, स्वयंसिद्धा माहेश्वरी महिला मंडल, राठीज एज्युकेशन हब, अग्रवाल सखी मंच, जेसीआई अमरावती, सृष्टि सखा ग्रुप, राजस्थानी महिला मंडल, गौड ब्राह्मण सभा, महाराष्ट्र होमिओपैथीक डॉक्टर एसोसिएश, आईटीआई कॉलेज अमरावती, अमरावती टैक्स बार एसोसिएशन का सहभाग रहेगा.

Related Articles

Back to top button