अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा कर्मियोें का बेमियादी काम बंद 18 से

कामगार संगठन ने मनपा प्रशासन को थमाई नोटीस

अमरावती/दि.10- अमरावती महानगरपालिका की आस्थापना पर कार्यरत कर्मचारी व सेवा निवृत्त कर्मचारियों के ज्वलंत वित्तीय मामलों को लेकर लंबित मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से नाराज महानगरपालिका कर्मचारी, कामगार संघ द्बारा आगामी 18 मई से बेमियादी काम बंद आंदोलन की घोषणा की गई है. मनपा के कर्मचारियों के बकाये का आंकडा दिनों-दिन बढते ही जा रहा है. लेकिन उस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा. जिससे सभी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. जिसे लेकर समय-समय पर मनपा प्रशासन को आगाह भी किया गया. लेकिन अब तक संबंधित लंबित मांगों की पूर्तता नहीं होने से बेमियादी काम बंद आंदोलन करने की नौबत आयी है, ऐसा कर्मचारी संगठन के सचिव प्रल्हाद कोतवाल ने बताया.
मनपा में कार्यरत कर्मचारी व सेवा निवृत्त कर्मचारियों को 6वें वेतन आयोग का बकाया जल्द से जल्द दिया जाए, 8 अक्टूबर 2021 के शासन निर्णयानुसार 6वें वेतन आयोग अंतर्गत कार्यरत कर्मचारी व सेवा निवृत्त कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 अंतर्गत सुधारित वेतन श्रेणी लेने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढाकर मिले, महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढाकर 28 प्रतिशत किया जाए, महंगाई भत्ते के 5 महीने का बकाया तुरंत अदा किया जाए आदि 8 प्रमुख मांगों के लिए यह काम बंद आंदोलन करने की जानकारी कामगार संघ द्बारा दी गई. संबंधित मांगों पर कई बार आश्वासन मिले. लेकिन इन आश्वासनों की पूर्तता अब तक नहीं हुई. जिस पर अब कर्मचारी कामगार संघ ने फिर एक बार हडताल पर जाने का मन बना लिया है.

Related Articles

Back to top button