प्रतिनिधि/दि.३०
अमरावती– मनपा में कार्यरत सभी कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित मांगो को आज से बेमियादी कामबंद आंदोलन आरंभ किया गया है. यहां बता दे कि, महानगरपालिका के सभी कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बरसों से मांगे लंबित है. इन मांगों पर प्रशासन की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. निवृत्त वेतन योजना लागू की गई है बावजूद इसके १ नंवबर २००५ से प्रतिमाह कर्मचारियों के वेतन मेंं १० फीसदी कटौती की जा रही है. इन कर्मचारियों को ब्याज सहित रकम का हिसाब डीसीपीएस देने की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है. १ जनवरी २००६ से ३० अप्रैल २०१० तक ६ वें वेतन आयोग की बकाया रकम देने की कार्रवाई तत्काल की जाए सहित अन्य लंबित मांगे की गई है. इन मांगों की पूर्तता के लिए मनपा कर्मचारियों ने इससे पहले २८ व २९ को काली फितियां बांधकर प्रशासन का निषेध जताया और रोजाना शाम ६ से ७ बजे तक धरना प्रदर्शन भी किया. वहीं आज से बेमियादी काम बंद आंदोलन आरंभ किया है. इस आंदोलन में बेबी खंडारे, मंगला मून, कल्पना मावंदे, गणेश तंबोले, रणजीत सोनटक्के, मुरलीमनोहर देडवाल, अमर जावे, विनोद पटले, विनोद खडे, कैलास चापरे, भाउराव नाईक शामिल हुए.