अमरावतीविदर्भ

मनपा व्यापारी संकुल किराया निर्धारण के लिए नहीं मिल रहा मुहूर्त

(manpa)शहर में मनपा के २७ व्यापार संकुल है

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – शहर में मनपा के विविध २७ व्यापार संकुल है जिससे मनपा को आर्थिक उत्पन्न होता है. इन व्यापार संकुलों के किराए से मनपा की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. किंतु इन संकुलों में स्थित दुकानों के नए किराए का निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है. मनपा द्वारा नया किराया निर्धारण करने के लिए आदेश दिए गए. किंतु किराया निर्धारित करने के लिए मनपा को समय नहीं मिल पा रहा है. शासन द्वारा निर्देश दिए जाने के पश्चात भी उन्हें अब तक मुहूर्त नहीं मिला. जिससे अब मनपा की आय कैसे बढेगी यह प्रश्न चिन्ह लग गया है. उल्लेखनीय है कि, मनपा के व्यापारी संकुल के दुकानों का किराया पुराने किराए के अनुसार एक रुपए से चार रुपए प्रति स्कैयर फुट है.नया किराया निर्धारण के लिए कोर्ट मैटर भी हुआ. मंत्रालय तक भी बात गई. किंतु इसके पश्चात भी किराया बढाया नहीं गया. व्यापार संकुल किराया निर्धारण के लिए कुछ निकष ठहराए गए. उसके अनुसार दुकानों का किराया बढाने की प्रक्रिया पूर्ण करने के आदेश भी दे दिए गए. किंतु अब यह कहां अटक गया, इस पर प्रश्न चिन्ह अब भी कायम है.

Back to top button