अमरावतीमुख्य समाचार
मनपा की 12 शालाओं का होगा कायाकल्प
जर्जर इमारतों को गिराकर 25 करोड रुपयों की लागत से बनेगी नई इमारतें
* मनपा प्रशासन ने सरकार के पास भेजा है प्रस्ताव
अमरावती/दि.8 – शहर में अमरावती महानगरपालिका की कुल 63 शालाएं है. जिनमें करीब 350 शिक्षक व शिक्षिकाओं द्बारा लगभग 9 हजार छात्र-छात्राओं को पढाया-लिखाया जाता है. मनपा शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को उंचा उठाने के लिए विगत कुछ समय से लगातार प्रयास जारी है. जिसके तहत पिछले वर्ष से मनपा की शालाओं में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरु करने के साथ ही केजी-1 व केजी-2 की प्री-प्रायमरी कक्षाएं भी शुरु की गई. वहीं अब मनपा शालाओं की इमारतों के रखरखाव की ओर भी मनपा प्रशासन द्बारा खासा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत 12 शालाओं की जर्जर हो चुकी इमारतों को पूरी तरह से गिराकर उनके स्थान पर लगभग 22 से 25 करोड रुपयों की लागत से नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए मनपा के शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार करते हुए इसे मंजूरी हेतु राज्य सरकार के पास भेजा है. जिसे मंजूरी मिलते ही अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित 12 मनपा शालाओं का कायाकल्प करने का काम शुरु किया जाएगा.
इस संदर्भ में मनपा के शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनपा के शिक्षा विभाग द्बारा चपराशीपुरा स्थित उर्दू शाला क्रमांक-6, फ्रेजरपुरा स्थित उर्दू शाला क्रमांक-5, बुधवारा स्थित मराठी प्रायमरी शाला, नागपुरी गेट स्थित उर्दू व अंग्रेजी माध्यमिक शाला एवं हिंदी शाला क्रमांक-12, अलीम नगर स्थित उर्दू शाला क्रमांक-2, बडनेरा स्थित मराठी शाला क्रमांक-24 व बडनेरा एवं उर्दू शाला क्रमांक-3 सहित 4 अन्य शालाओं की पुरानी व जर्जर हो चुकी इमारतों को गिराकर वहां पर नई शालाएं बनाने का प्रस्ताव तैयार करते हुए उसे मंजूरी हेतु सरकार के पास भेजा गया है. इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही महादेवखोरी स्थित मराठी प्राथमिक शाला शेगांव नाका परिसर स्थित मराठी प्राथमिक शाला तथा मुजफ्फरपुरा स्थित उर्दू प्राथमिक शाला का जीणोद्धार करते हुए इन शालाओं में कक्षाओं हेतु नये कमरे बनाए गए है और सभी कमरों में रंगरोंगन किया गया है.
बता दें कि, मनपा द्बारा मनपा के शिक्षा विभाग द्बारा अपने शालाओं के शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत मनपा शालाओं मेें अब अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी शुरु की गई है. जिसके तहत अंग्रेजी माध्यम वाले केजी-1 व केजी-2 में 700 तथा कक्षा पहली में 650 छात्र-छात्राएं प्रवेशित है. इसके अलावा 55 शालाओं में कक्षा पहली से आठवी की पढाई हो रही है. वहीं 8 शालाओं में कक्षा दसवी तक की पढाई उपलब्ध है. इसके साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र से अन्य 12 शालाओं में कक्षा दसवी तक पढाई शुरु हो जाएंगी. जिसके चलते मनपा की कुल 20 शालाओं में कक्षा 10 वीं तक पढाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसके चलते सन 2009 के निर्णयानुसार आगामी दिनों में अंग्रेजी माध्यम वाली कक्षाओं के लिए करीब 20 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी. ताकि इन कक्षाओं में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता को उंचा उठाने तथा इन शालाओं में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सूचना तकनीकी के जरिए शिक्षा प्रदान करने के लिए मनपा की 33 शालाओं में 5-5 लाख रुपए का खर्च करते हुए अलेक्सा नामक यांत्रिक शिक्षक यानि रोबोट उपलब्ध कराया गया है. जो छात्र-छात्राओं द्बारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करता है.
अमरावती/दि.8 – शहर में अमरावती महानगरपालिका की कुल 63 शालाएं है. जिनमें करीब 350 शिक्षक व शिक्षिकाओं द्बारा लगभग 9 हजार छात्र-छात्राओं को पढाया-लिखाया जाता है. मनपा शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को उंचा उठाने के लिए विगत कुछ समय से लगातार प्रयास जारी है. जिसके तहत पिछले वर्ष से मनपा की शालाओं में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं शुरु करने के साथ ही केजी-1 व केजी-2 की प्री-प्रायमरी कक्षाएं भी शुरु की गई. वहीं अब मनपा शालाओं की इमारतों के रखरखाव की ओर भी मनपा प्रशासन द्बारा खासा ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत 12 शालाओं की जर्जर हो चुकी इमारतों को पूरी तरह से गिराकर उनके स्थान पर लगभग 22 से 25 करोड रुपयों की लागत से नई इमारतों का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए मनपा के शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार करते हुए इसे मंजूरी हेतु राज्य सरकार के पास भेजा है. जिसे मंजूरी मिलते ही अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित 12 मनपा शालाओं का कायाकल्प करने का काम शुरु किया जाएगा.
इस संदर्भ में मनपा के शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मनपा के शिक्षा विभाग द्बारा चपराशीपुरा स्थित उर्दू शाला क्रमांक-6, फ्रेजरपुरा स्थित उर्दू शाला क्रमांक-5, बुधवारा स्थित मराठी प्रायमरी शाला, नागपुरी गेट स्थित उर्दू व अंग्रेजी माध्यमिक शाला एवं हिंदी शाला क्रमांक-12, अलीम नगर स्थित उर्दू शाला क्रमांक-2, बडनेरा स्थित मराठी शाला क्रमांक-24 व बडनेरा एवं उर्दू शाला क्रमांक-3 सहित 4 अन्य शालाओं की पुरानी व जर्जर हो चुकी इमारतों को गिराकर वहां पर नई शालाएं बनाने का प्रस्ताव तैयार करते हुए उसे मंजूरी हेतु सरकार के पास भेजा गया है. इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है. इसके साथ ही महादेवखोरी स्थित मराठी प्राथमिक शाला शेगांव नाका परिसर स्थित मराठी प्राथमिक शाला तथा मुजफ्फरपुरा स्थित उर्दू प्राथमिक शाला का जीणोद्धार करते हुए इन शालाओं में कक्षाओं हेतु नये कमरे बनाए गए है और सभी कमरों में रंगरोंगन किया गया है.
बता दें कि, मनपा द्बारा मनपा के शिक्षा विभाग द्बारा अपने शालाओं के शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत मनपा शालाओं मेें अब अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी शुरु की गई है. जिसके तहत अंग्रेजी माध्यम वाले केजी-1 व केजी-2 में 700 तथा कक्षा पहली में 650 छात्र-छात्राएं प्रवेशित है. इसके अलावा 55 शालाओं में कक्षा पहली से आठवी की पढाई हो रही है. वहीं 8 शालाओं में कक्षा दसवी तक की पढाई उपलब्ध है. इसके साथ ही अगले शैक्षणिक सत्र से अन्य 12 शालाओं में कक्षा दसवी तक पढाई शुरु हो जाएंगी. जिसके चलते मनपा की कुल 20 शालाओं में कक्षा 10 वीं तक पढाई की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसके चलते सन 2009 के निर्णयानुसार आगामी दिनों में अंग्रेजी माध्यम वाली कक्षाओं के लिए करीब 20 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएंगी. ताकि इन कक्षाओं में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके.
विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा शालाओं में शैक्षणिक गुणवत्ता को उंचा उठाने तथा इन शालाओं में प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अत्याधुनिक सूचना तकनीकी के जरिए शिक्षा प्रदान करने के लिए मनपा की 33 शालाओं में 5-5 लाख रुपए का खर्च करते हुए अलेक्सा नामक यांत्रिक शिक्षक यानि रोबोट उपलब्ध कराया गया है. जो छात्र-छात्राओं द्बारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देने के साथ ही उनका मार्गदर्शन भी करता है.