अमरावती

मनपा का आसिर कालोनी अस्पताल सेवा में समर्पित

सुतिकागृह, बाह्यरुग्ण विभाग का आयुक्त के हस्ते उद्घाटन

* इर्विन-डफरीन अस्पताल का भार कम होगा
अमरावती/दि.17– शहर के तारखेडा, आसिर कालोनी परिसर में निर्मित मनपा अस्पताल का मनपा आयुक्त के हस्ते उद्घाटन व शुभारंभ किया गया. आगामी वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए मौसमी बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी उपचार यंत्रणा से लैस इस अस्पताल में सुतीकागृह शुरु किया गया है. अस्पताल की सेवा सुविधाओ का मुआयना कर इस अस्पताल को लोगों की सेवा में समर्पित किया गया है. इस अस्पताल के शुरु हो जाने से इर्विन-डफरीन अस्पताल पर पडने वाला भार कम होगा, ऐसा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बताया.
शहर के पश्चिमी क्षेत्र में सर्व सुविधायुक्त अस्पताल शुरु करने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. जिसके लिए आसिर कालोनी मेें अस्पताल इमारत का निर्माण किया गया. लेकिन उसके बाद से यह नवनिर्मित इमारत जस की तस पडी रही. लेकिन मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने इस इमारत में अस्पताल शुरु करने के लिए निधि उपलब्ध कराया. जिसके बाद इस इमारत में स्थापत्य व विद्यतीकरण का काम किया गया. मेडिकल संसाधन व फर्निचर की व्यवस्था की गई. जिसके बाद अब यह अस्पताल मरीजों की सेवा में लोकार्पित किया गया है. मनपा के इस आसिर कालोनी अस्पताल में सुतीकागृह समेत बाह्यरुग्ण विभाग शुरु किया गया है. जहां पर गर्भवती माताओं की जांच, बालरोग व जनरल मेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अस्पताल में पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, स्टॉफ रुम समेत सभी सेवा सुविधाएं की गई है. पीने के लिए पानी, क्षेत्र में पेविंग ब्लॉक लगाकर स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के काम किये गये है. यह अस्पताल क्षेत्रवासियों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. यह विश्वास भी डॉ. आष्टीकर ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button