अमरावती

नियमों का पालन न करने वालो पर मनपा की कार्रवाई

आज मास्क न लगाने वालो से वसूला २,७०० रुपए का दंड

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – कोरोना प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए उपाय योजना के तहत निगम आयुक्त प्रशांत रोडे ने दो पथक का गठन किया था. जिसमें यह पथक शहर में फुटपाथों पर स्थित अतिक्रमण हटाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले नागरिकों को पर कार्रवाई कर दंड वसूल रहे थे. जिसमें आज अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे के नेतृत्व में राजकमल चौक, गांधी चौक, अंबादेवी परिसर, गोरक्षण चौक, अंबागेट, जूना मोटर स्टैंड, तहसील परिसर, श्याम चौक, नगर वाचनालय, जयस्तंभ चौक परिसर के दुकानदारों व हॉकरों मास्क न लगाए जाने पर कार्रवाई कर उनसे दंड वसूला गया. आज मनपा पथक द्वारा शहर के इन क्षेत्रों से २,७०० रुपए दंड के रुप में नागरिकों से वसूले गए. manapa-amravati-mandal    manapa-amravati-mandal manapa-amravati-mandal manapa-amravati-mandal manapa-amravati-mandal

Back to top button