अमरावती

सब्जी व फल विक्रेताओं पर मनपा की कार्रवाई

प्रतिबंधित प्लास्टिक का कर रहे थे प्रयोग

अमरावती/दि.9 – प्रतिबंधित रहने के बावजूद मनपा क्षेत्र में कई साग-सब्जी व फल विक्रेताओं द्बारा प्लास्टिक पन्नियों का धडल्ले से प्रयोग किया जाता है. इसके चलते गत रोज मनपा के पथक ने ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 12 किलो प्लास्टिक पन्नी जब्त की.
गत रोज झोन क्रमांक 3 दस्तूर नगर अंतर्गत दस्तूर नगर से यशोदा नगर होते ही मोती नगर परिसर तक प्लास्टिक व डस्टबीन अभियान चलाया गया. इस दौरान फूटकर सब्जी व फल विक्रेताओं से 3 किलो पन्नी जब्त की गई. इसके साथ ही ऐसा ही अभियान पुराना कॉटन मार्केट, फल मंत्री व इतवारा बाजार परिसर में चलाकर करीब 9 किलो 850 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक पन्नी जब्त की गई. प्लास्टिक जब्ति अभियान के साथ ही मनपा के पथकों द्बारा फूटकर विक्रेताओं व हॉकर्स के साथ-साथ विभिन्न आस्थापना धारकों को अपने प्रतिष्ठानों से निकलने वाला गिला व सुखा कचरा अलग-अलग रखने के संदर्भ में डस्टबीन रखने को लेकर भी निर्देश दिए गए.

Related Articles

Back to top button