अमरावतीमुख्य समाचार

नए ठेकेदार से मनपा का हुआ एग्रीमेंट

गुरुवार अथवा शुक्रवार से शहर की लाईफलाईन दौड़ेगी सड़कों पर

अमरावती/दि.6- अमरावती सिटी बस अब आगामी तीन-चार दिनों में शुरु होने का लगभग तय हो चुका है. सिटी बस के नए ठेकेदार महेश टूर्स एंड ट्रैवल्स से मनपा का एग्रीमेंट हो गया है और सिटी बस की चाबियां भी नए ठेकेदार को सौंप दी गई है. सभी बसेस में बैटरी और इंजिन ऑईल बदलने के बाद अब धुलाई का काम शुरु होने वाला है. गुरुवार अथवा शुक्रवार से शहर की लाईफलाईन अब सड़कों पर दौड़ती हुई दिखाई देगी.
बता दें कि बैंक का 2 करोड़ 42 लाख रुपए कर्ज बकाया रहने तथा मनपा की रॉयल्टी अदा न किए जाने से पृथ्वी टूर्स एंड ट्रैवल्स का सिटी बस का ठेका रद्द कर मनपा ने सभी बसें जब्त कर ली थी. चार माह से यह सभी बसें प्रशांत नगर बगीचे के पास खड़ी है. इस दौरान मनपा द्वारा निविदा प्रक्रिया चलाकर महेश टूर्स एंड ट्रैवल्स के संचालक महेश साहू को सिटी बस का नया ठेका दिया गया. लेकिन बैंक का बकाया कर्ज पहले अदा करने अन्यथा सिटी बस को जब्त करने की चेतावनी बैंक द्वारा दिए जाने और मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद सिटी बस शहर में शुरु नहीं हो पाई थी. न्यायालय के निर्देश पर मनपा, बैंक अधिकारी और ठेकेदार के बीच हुई चर्चा में पहले 30 प्रतिशत रकम अदा करने पर एनओसी देने की बात मंजूर होने पर यह प्रक्रिया आगे चलाई गई और 72 लाख 60 हजार रुपए बैंक को अदा किए गए. अब शेष रकम दस माह में प्रति माह 17 लाख रुपए अदा की जाने वाली है. यह समझौता होने के बाद सोमवार 5 जून को मनपा की तरफ से हाईकोर्ट में बैंक द्वारा सौंपी गई एनओसी प्रस्तुत की गई. पश्चात आज मनपा और नए ठेकेदार के बीच एग्रीमेंट हुआ और सिटी बस की चाबियां नए ठेकेदार को सौंप दी गई है. ठेकेदार महेश साहू द्वारा अब सभी बसों की धुलाई का कार्य किया जा रहा है. इस कारण शहर की लाईफलाईन गुरुवार अथवा शुक्रवार को सड़कों पर दौड़ने की पूरी संभावना है. सिटी बस शुरु होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलने वाली है.

इस सप्ताह बस सेवा होगी शुरु
मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में मनपा द्वारा एनओसी दिए जाने के बाद अब सिटी बस शुरु करने का मार्ग खुल गया है. एग्रीमेंट भी होने से अब मनपा आयुक्त का निर्देश मिलते ही तत्काल सिटी बस सेवा शुरु कर दी जाएगी.
– महेश साहू, संचालक साहू टूर्स एंड ट्रैवल्स

Related Articles

Back to top button