अमरावती

मनपा के रक्तदान शिबिर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

उपायुक्त समेत कई अधिकारियों ने किया रक्तदान

अमरावती/दि.2– सोमवार 2 मई को महानगरपालिका में आजादी का सुवर्ण महोत्सव अंतर्गत रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया. महानगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने शिबिर में बढ-चढकर हिस्सा लिया. मनपा उपायुकत सुरेश पाटील, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, दिपक खडेकार, हेमंत महाजन, डॉ. मुंदडा सहित कई अधिकारी-कर्मचारियों ने रक्तदान शिबिर में रक्तदान कर शिबिर को सफल बनाया.
ग्रीष्मकाल में रक्तदान शिबिरों की संख्या कम हो जाती है. ऐसे में खुन की किल्लत का सामना करना पडता है. किसी मरीज को समय पर खुन नहीं मिला, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता है. यहीं बात ध्यान में रखकर रक्त की किल्लत न हो, इसलिए महानगरपालिका में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था. दोपहर तक 40 से अधिक युनिट रक्त संकलन इस शिबिर में हुआ था.

Back to top button