अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा का बजेट 500 करोड का, फॅक्ट फाइल पर मंथन

आयुक्त के मंजूरी की प्रतिक्षा

अमरावती/दि.23– इस वर्ष महानगरपालिका ने 500 करोड का बजेट बनाया है. इस वर्ष के बजेट में मनपा की आय, सरकारी योजनाएं व शासन निधि से प्राप्त होने वाले निधि का समावेश है. अभी यह प्रारुप बजेट आयुक्त के मंजूरी की प्रतिक्षा में है. मनपा के कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होकर प्रशासक राज लागू है. ऐसे में मनपा का बजेट मंजूर करने के सर्वाधिकार अब प्रशासक के रुप में आयुक्त के पास है. प्रशासन द्बारा मनपा का बजेट तैयार कर आयुक्त के मंजूरी के लिए भेजा गया है. बजेट के इस फॅक्ट फाईल पर अभी प्रशासकीय मंथन जारी है. जल्द ही मनपा का बजेट मंजूर किये जाने की जानकारी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबकी बार का बजेट संतुलित रहेगा. मनपा की जितनी आय है, उस हिसाब से ही खर्च का नियोजन करने पर प्रशासन का जोर है.
महानगरपालिका के लेखा विभाग में मनपा की आय पर मंथन होकर बजेट को फाइनल किया गया है. इस वर्ष के बजेट का प्रारुप निगमायुक्त को भेजा गया है. जिसे मंजूरी मिलते ही बजेट की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. आगामी 2 से 3 दिनों मेें यह प्रक्रिया पूर्ण होने की संभावना उपायुक्त सुरेश पाटील ने व्यक्त की. मनपा में प्रशासक राज लागू रहने से प्रारुप बजेट को स्थायी या आमसभा की मंजूरी के लिये रखने का प्रावधान नहीं है. ऐसे में आयुक्त द्बारा मंजूर किया हुआ बजेट फाइनल बजेट के रुप में लागू किया जाएगा. इस वर्ष का बजेट संतुलित रखने की पूरजोर कोशिश प्रशासन की है.

Back to top button