अमरावती

मनपा के संगणक ऑपरेटर पंकज बाहेकर ने की आत्महत्या

मनपा के स्वच्छता विभाग में एक माह से था कार्यरत

प्रतिनिधि/दि.२५ अमरावती  – स्थानीय मनपा के स्वच्छता विभाग में एक माह पूर्व ही कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर नियुक्त हुए पंकज बाहेकर नामक २५ वर्षीय युवक ने गत रोज अमरावती से दर्यापुर जाते समय लखापुर फाटे पर स्थित यात्री निवारा में विष प्राशन कर आत्महत्या कर ली. समाचार लिखे जाने तक पंकज बाहेकर द्वारा की गई आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पायी है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पंकज बाहेकर मूलत: दर्यापुर तहसील के नरqसहपुर गांव का निवासी था और ठेका पध्दति पर मनपा के स्वास्थ्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करता था. विगत माह ही उसे मनपा के स्वच्छता विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात किया गया था. पता चला है कि, पंकज बाहेकर रोजाना अपने गांव से अमरावती के बीच अप-डाउन किया करता था. अपने माता-पिता की इकलौती संतान पंकज बाहेकर अपने काम में काफी दक्ष व मुस्तैद भी था. qकतु गुरूवार की शाम उसने अमरावती से गांव वापिस जाते समय रास्ते में पडनेवाले लखापुर फाटे पर स्थित यात्री निवारा में बैठकर विष प्राशन कर लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गयी. यह मामला शुक्रवार की सुबह उजागर हुआ. पंकज बाहेकर ने विष प्राशन करने से पहले कोई सुसाईड नोट नहीं छोडा है. ऐसे में उसके द्वारा आत्महत्या किये जाने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पायी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय मनपा का स्वास्थ व स्वच्छता विभाग शौचालय घोटाले की वजह से लगातार चर्चा में बना हुआ है, जिसमें बडनेरा झोन के डेटा एंट्री ऑपरेटर संदीप राईकवार व लेखा विभाग के कनिष्ठ लिपीक अनुप सारवान को नामजद किया गया है. वहीं विगत दिनों ही मनपा के स्वास्थ अधिकारी डॉ. विशाल काले ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए जमकर सनसनी मचा दी थी. हालांकि बाद में डॉ. काले ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है. ऐसे में पंकज बाहेकर की आत्महत्या को भी इस मामले से जोडकर देखा जा रहा है. याद दिला दें कि, इससे पहले भी मनपा के स्वास्थ विभाग से वास्ता रखनेवाले डॉ. गावंडे द्वारा आत्महत्या की गई थी. उस समय वह मामला मनपा गलियारे में काफी लंबे समय तक गूंजा था. वहीं अब पंकज बाहेकर द्वारा की गई आत्महत्या को लेकर काफी सुगबुगाहटे चल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button