-
बिना वजह घूमनेवालों की कराई गयी कोविड टेस्ट
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – कोविड संक्रमण का खतरा और संचारबंदी लागू रहने के बावजूद शहर की सडकों पर बिना वजह व बिना मास्क घूमनेवालों के खिलाफ मनपा की ओर से जबर्दस्त अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ऐसे लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उनकी मौके पर ही मोबाईल मेडिकल वैन के जरिये कोविड टेस्ट की जा रही है. गत रोज चलाये गये इस अभियान में मनपा द्वारा कुल 36 हजार रूपयों का दंड वसूल किया गया. साथ ही संचारबंदी काल के दौरान बिना वजह और बिना मास्क घूमनेवाले कई लोगों की कोविड टेस्ट भी कराई गयी.
इसके तहत मध्य झोन क्रमांक 2 अंतर्गत राजापेठ, कंवरनगर चौक व कल्याण नगर परिसर में मनपा पथक द्वारा कार्रवाई की गई. कल्याण नगर परिसर में अत्यावश्यक सेवा में नहीं रहने के बावजूद दुकान शुरू रखनेवाले दो दुकानदारों से 10-10 हजार रूपये का दंड वसूला गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक विजय बुरे व उनकी टीम द्वारा की गई.
इसके अलावा पूर्व झोन क्रमांक 3 अंतर्गत दस्तुर नगर चौक में कोविड टेस्ट अभियान चलाया गया और बिना वजह व बिना मास्क घूमनेवाले लोगों को रूकवाकर उनकी मोबाईल मेडिकल वैन में कोविड टेस्ट की गई. साथ ही बिना मास्क घुमनेवाले दो लोगों से एक-एक हजार रूपये तथा दुकान शुरू रखने को लेकर एक दूकानदार से 10 हजार रूपये का दंड वसूला गया. यहां पर सहायक आयुक्त भाग्यश्री बोरेकर व सहायक आयुक्त प्राची कचरे सहित मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत, पार्षद शोभा शिंदे व जयश्री कुर्हेकर ने भी भेट दी. इस समय सहायक क्षेत्रीय अधिकारी देवरणकर, स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन हडाले सहित सभी स्वास्थ्य निरीक्षक, वसुली लिपीक व झोन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे.
झोन क्रमांक 5 भाजीबाजार अंतर्गत संचारबंदी के दौरान दूकान शुरू रखने के मामले में 10 हजार रूपये, दुकान में सोशल डिस्टंसिंग के नियम का पालन नहीं करने को लेकर 3 हजार रूपये तथा मास्क का प्रयोग नहीं करने के मामले में 1 हजार रूपये ऐसे कुल 14 हजार रूपये का दंड वसूल किया गया. यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, जीवन राठोड, ओवेस शेख व मोहित जाधव की टीम ने की.
दक्षिण झोन क्रमांक 4 बडनेरा अंतर्गत साईनगर में साई मंदिर के पास आयसोलेशन दवाखाने के स्वास्थ्य पथक ने बिना वजह सडकों पर घुमनेवाले लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट की. साथ ही बिना मास्क पहने घूमनेवाले दो लोगों से 1 हजार रूपये का दंड वसूल किया गया. इस अभियान में सहायक आयुक्त विशाखा मोटघरे, भाग्यश्री बोरेकर, प्राची कचरे, उपअभियंता श्रीरंग तायडे, अभियंता देशमुख, रोंघे व अढावू, स्वास्थ्य निरीक्षक राजू ढिक्याव, विनोद टांक, मिथून उसरे, सोपान माहुलकर, इमरान खान, प्रसाद कुलकर्णी, कर लिपीक यादव, फुके, परिहार, चावरे व चव्हाण आदि कर्मचारी उपस्थित थे.