अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के उद्यान लिपीक श्रीकांत गिरी ने पिया जहर

सुसाईड नोट लिखकर किया आत्महत्या का प्रयास

* एक अखबार सहित एक राजनीतिक दल के युवा नेता का नाम लिखा है खत में

अमरावती/दि.2- स्थानीय महानगरपालिका के उद्यान विभाग में लिपीक के तौर पर कार्यरत श्रीकांत रमेश गिरी ने गत रोज रात करीब 8 बजे जहर पीते हुए आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाकर भरती कराया गया. जहां पर काफी प्रयासों के बाद उनकी जान बचाई जा सकी. पता चला है कि, विष प्राशन करने से पहले श्रीकांत गिरी ने बाकायदा एक सुसाईड नोट भी लिखा था. जिसमें शहर के एक स्थानीय अखबार के नाम सहित एक राजनीतिक दल की युवा आघाडी के नेता का नाम लिखते हुए उन पर खुद को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया था.
इस संदर्भ में रमेश गिरी की पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक बीती शाम श्रीकांत गिरी (42) हमेशा की तरह अपने काम से वापिस घर लौटे और शाम 7 बजे ही खाना खाकर तुरंत सोने चले गये. पश्चात रात 9 बजे के आसपास परिसर के पार्षद एवं कुछ लोग किसी काम से उनके घर आये, तब वह अपने पति को उठाने गई, किंतु उनके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही थी. ऐसे में श्रीकांत गिरी को तुरंत ही राजापेठ परिसर स्थित एक अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर पता चला कि, उन्होंने विष प्राशन कर लिया है. पश्चात उनका तुरंत ही इलाज शुरू किया गया और शरीर से जहर बाहर निकाला गया. जिससे श्रीकांत गिरी की जान बच गई. इस समय श्रीकांत गिरी के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ, जो फिलहाल पुलिस के पास है. श्रीकांत गिरी की पत्नी के मुताबिक उसके पति विगत चार दिनों से काफी परेशान थे और एक अखबार में प्रकाशित खबर तथा एक युवा नेता द्वारा लाये जा रहे दबाव की वजह से उनकी मनस्थिति ठीक नहीं थी. साथ ही उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल भी किया जा रहा था. जिससे तनाव में आकर उन्होंने शायद यह आत्मघाती कदम उठाया. ऐसे में पुलिस अब इस मामले की हर पहलू को देखते हुए जांच कर रही है..

Related Articles

Back to top button