अमरावतीमुख्य समाचार

खस्ताहाल इमारतों पर मनपा का हतौडा चलना शुरू

अंबागेट व जवाहर गेट परिसर में हुई कार्रवाई

अमरावती/दि.5- विगत रविवार को राजेंद्र लॉज की खस्ताहाल इमारत ढहकर पांच लोगों की मौत हो जानेवाला हादसा घटित होने के बाद अब मनपा प्रशासन ने शहर में स्थित पुरानी व खस्ताहाल इमारतों को गिराने की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. जिसके तहत अंबागेट परिसर स्थित एक पुरानी व जर्जर इमारत को जेसी मशीन लगाकर गिरा दिया गया. वहीं जवाहर गेट, के भीतर सेंट्रल बैंक के पास स्थित शर्मा परिवार के दो मंजिला मकान को तोडने की कार्रवाई भी शुरू की गई, जो देर शाम तक चल रही थी.

 

Back to top button