अमरावती

गवलीपुरा में मनपा के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

सैकडों महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई

अमरावती/ दि.21 – शहर के गवलीपुरा, खुर्शीदपुरा, रतनगंज परिसर के नागरिकों के बीच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया था. जिसमें सैकडों महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई.
शिविर में माता सुरक्षा अंतर्गत सैकडों महिलाओं की स्वास्थ्य, रक्त जांच के साथ ही आयुष्यमान भारत कार्ड भी बनाकर प्रदान किये गए. शिविर को सफल बनाने के लिए मनपा के स्वास्थ्य कर्मियों को हजरत बाबा ताजोद्दीन रुग्नसेवा संस्था के अध्यक्ष मो. जाकीर, सचिव सुलताना परवीन मो. जाकीर व क्षेत्र के नागरिकों ने सहयोग दिया.

Back to top button