* 1 लाख 69 हजार घर-इमारतों का आंकडा अब 3 तीन लाख के पार
अमरावती/दि.8– अमरावती महानगरपालिका की आय को मुख्य स्त्रोत संपत्ति कर वसुली है, किंतु शहर की कुल संपत्तियों की बढती संख्या और हो रही टैक्स वसुली में कई बार तफावत होने से और शहर की संपत्तियों का सर्वेक्षण विगत कई वर्षों से नहीं होने से मनपा की आय बढाने की दृष्टि से शहर के संपत्तियों का सर्वे करने का काम लिया गया. सर्वे के फिल्ड वर्क का महत्वपूर्ण काम निपटा है. शहर के कुल संपत्तियों की घर, इमारत, प्रतिष्ठान, शाला-महाविद्यालय, अस्पताल के आंकडे सामने आए है.
अब तक मनपा के टैक्स विभाग के पास शहर के केवल 1 लाख 69 हजार संपत्तियों की जानकारी दर्ज थी, किंतु अब शहर के कुल संपत्तियों की अधिकृत आंकडेवारी 3 लाख से पार हो गई है. शहर के प्रत्येक वार्ड की कुल संपत्तियों की अपडेट सूची तैयार हुई है. शहर के संपत्तियों के सर्वेक्षण की जानकारी आगामी सोमवार को प्रभारी आयुक्त व प्रशासक देविदास पवार को पेश की जाएगी. इसके बाद मनपा की ओर से इस सर्वे की आंकडेवारी अमरावती की जनता के लिए घोषित होगी. शहर में अब तक टैक्स लागू नहीं रहने वाली संपत्तियों को अब टैक्स लगेगा. शहर की कुल संपत्तियों की बढी संख्या को देखते हुए अब बडे पैमाने पर टैक्स वसुल होकर मनपा की आय बढेगी तथा मनपा की आर्थिक स्थिति मजबूत होने मदद होगी. इस रकम से नागरिकों को पर्याप्त सेवा-सुविधा और पैसे के अभाव में रुके काम पूरे होंगे, यह विश्वास व्यक्त किया जा रहा है.