अमरावती

तारखेडा में शुरु होगा मनपा का कोविड अस्पताल

स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने किया दौरा

अमरावती/दि.25 – स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिये तारखेडा के यासीर कॉलोनी में निर्माण कार्य किये गये सुतिका गृह की इमारत में फिलहाल कोविड अस्पताल शुरु किया जाएगा. इस बाबत की तैयारी हेतु समीक्षा लेने स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने सुतिकागृह की जांच की.
महानगरपालिका अंतर्गत यासीर कॉलोनी, तारखेडा सर्वे क्रमांक 14 में सुतिका गृह बनाया गया है. इस सुतिका गृह की जांच स्थायी समिति सचिन रासने व गटनेता चेतन पवार ने की. इस सुतिकागृह में अद्यावत कोविड अस्पताल की निर्मिति किये जाने की बात इस समय उन्होंने की. 50 बेड वाला सुसज्ज हॉस्पीटल यहां पर तैयार किया जाएगा. पुरुषों व महिलाओं के लिये अलग-अलग वार्ड रहेंगे. इस स्थान पर वॉल कंपाऊंड का काम मंजूर होने के साथ ही तुरंत शसुरु करने के निर्देश इस समय स्थायी समिति सभापति ने दिये. इस अस्पताल में संपूर्ण व्यवस्था की गई है.
फिलहाल अमरावती शहर की बढ़ती लोकसंख्या को ध्यान में रखते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अद्यावत हॉस्पीटल होना जरुरी है. कोविड-19 का प्रादुर्भाव होने से इस स्थान व परिसर में अद्यावत हॉस्पीटल की आवश्यकता होने के कारण इस अस्पताल की निर्मिति की गई है. स्थायी समिति सभापति व्दारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोेडे से चर्चा के बाद यह अस्पताल दो महीने में कार्यान्वित होने की संभावना आयुक्त ने व्यक्त की. अस्पताल में लगने वाले सभी साहित्य शीघ्र ही उपलब्ध करवाये जायेंगे. इस जांच के दौरान वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी व डॉ. विशाल काले, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, अभियंता एम.एस.तिनखेडे, जावेदखान, दिलीप वर्‍हाडे, प्रदीप ठाकरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button