अगले सप्ताह घोषित हो सकती है मनपा की अंतिम प्रभाग रचना
अमरावती/दि.3- अब तक यह माना जा रहा था कि, 2 मार्च को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मनपा की अंतिम प्रभाग रचना घोषित कर दी जायेगी. किंतु गत रोज निर्वाचन विभाग के स्थानीय सुत्रों ने बताया कि, विगत दिनों निर्वाचन विभाग द्वारा प्राधिकृत किए गए अधिकारी के समक्ष आपत्तियों व आक्षेपों को लेकर हुई सुनवाई के बाद तैयार की जानेवाली रिपोर्ट 2 मार्च को आयोग के समक्ष पेश की जानी थी. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जायेगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, अब अंतिम प्रभाग रचना संभवत: अगले सप्ताह ही घोषित होगी.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अमरावती मनपा की प्रभाग रचना का संशोधित प्रारूप 1 फरवरी को प्रकाशित किया गया था. पश्चात 14 फरवरी तक इसे लेकर नागरिकों से आपत्ति व आक्षेप मंगाये गये थे. जिस पर विगत दिनों मनपा सभागार में आयोग द्वारा नियुक्त प्राधिकरण द्वारा सुनवाई की गई. अब इस प्राधिकरण की ओर से अपनी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष गत रोज ही पेश की गई. जिसके उपरांत अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की जायेगी, जो संभवत: अगले सप्ताह ही हो सकती है.
संभावना जताई जा रही है कि, मनपा की अंतिम प्रभाग रचना के भौगोलिक परिसिमन में कोई विशेष बदलाव नहीं होने जा रहा. हालांकि कुछ प्रभागों के नामों में बदलाव या संशोधन जरूर हो सकते है. ऐसे में मनपा के निर्वाचन विभाग द्वारा इस समय मतदाता सूची के प्रभागनिहाय विभाजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हालांकि आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर स्वतंत्र कार्यक्रम घोषित किया जायेगा. लेकिन स्थानीय प्रशासन ने पहले से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, ताकि ऐन समय पर कोई दौडभाग ना हो.