* अब प्रभाग निहाय वोटर लिस्ट का समायोजन होगा
अमरावती/दि.17– अमरावती महानगरपालिका चुनाव के लिए आज अंतिम प्रभाग रचना की घोषणा की गई. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मनपा ने आज अंतिम प्रभाग रचना जाहीर की. अंतिम प्रभाग रचना में 7 प्रभागों के नाम बदल गये है. मनपा की 1 फरवरी को प्रकाशित प्रारुप प्रभाग रचना पर कुल 292 आक्षेप व सुझाव मिले थे. उस अनुसार प्रभागों की व्याप्ति में आंशिक बदल किया गया है. प्राप्त सुझावों में सर्वाधिक सुझाव प्रभागों के नाम बदलने को लेकर मिले थे. जिस अनुसार संबंधित प्रभागों के नामों में बदलाव किया गया है. अब अंतिम प्रभाग रचना अनुसार वोटर लिस्ट का समायोजन किया जाएगा. इसी दौरान ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण होना अपेक्षित है.
शहर के जिन प्रभागों के नामों में बदलाव हुआ है, उनमें प्रभाग क्रमांक 4 का पुराना नाम नया कॉटन मार्केट प्रभाग से महेंद्र कालोनी-कॉटन मार्केट ऐसा किया गया है. उसी प्रकार प्रभाग क्रमांक 6 नवसारी का नाम लालखडी-नवसारी, प्रभाग क्रमांक 14 रुख्मिणी नगर का नाम स्वामी विवेकानंद-रुख्मिणी नगर, प्रभाग क्रमांक 16 अंबापेठ का नाम नवाथे नगर-अंबापेठ, प्रभाग क्रमांक 18 एकेडेमिक हाईस्कूल प्रभाग का नाम हबीब नगर-एकेडेमिक हाईस्कूल, प्रभाग क्रमांक 20 अलीम नगर का नाम रहेमत नगर-अलीम नगर व प्रभाग क्रमांक 28 जेवड का नाम दस्तुर नगर-जेवड ऐसा बदलाव किया गया है. अंतिम प्रभाग रचना में भी सबसे अंतिम प्रभाग क्रमांक 33 आठवडी बाजार 2 सदस्यों वाला कायम है. शेष सभी 32 प्रभाग 3-3 सदस्यों वाले है.
* प्रभाग निहाय जनसंख्या
नंबर प्रभाग का नाम जनसंख्या एससी प्रवर्ग एसटी प्रवर्ग
1 शेगाव-रहाटगांव 21,305 6,275 596
2 तपोवन 17,923 3,138 917
3 संत गाडगे बाबा 18,885 1,914 493
4 महेंद्र कालोनी 19,656 2,865 607
5 नवोदय विद्यालय 17964 2084 521
6 लालखडी-नवसारी 21421 2700 468
7 जमील कालोनी 18467 0 5
8 विलास नगर 18546 6275 721
9 रामपुरी कैम्प 19929 4590 271
10 जोग स्टेडिअम 17876 3427 1683
11 बिच्छू टेकडी 17817 7302 541
12 वडाली 19834 6717 1102
13 फ्रेजरपुरा 18170 7477 432
14 स्वामी विवेकानंद 18543 4081 330
15 बेलपुरा 18018 6824 471
16 नवाथे नगर 20564 1172 547
17 मोरबाग 20105 1193 153
18 हबीब नगर 21558 59 30
19 पठाणपुरा 21296 52 27
20 रहमत नगर 21388 6 0
21 गडगडेश्वर 19088 2423 694
22 सराफा 20264 464 155
23 बुधवारा 18689 4637 572
24 एवीपीएम 21796 1492 494
25 राजापेठ 18919 1156 305
26 किरण नगर 19890 1385 560
27 बेनोडा 21105 10344 619
28 दस्तुर-जेवड 21697 4379 626
29 साई नगर 19516 1754 442
30 पश्चिम बडनेरा 20330 4155 343
31 सुतगिरणी 21664 3492 642
32 पूर्व बडनेरा 20619 4369 290
33 आठवडी बाजार 14215 3234 298
कुल 647057 111435 15955