* सेवा प्रवेश नियम को भी मिलेगी मान्यता
अमरावती/दि.5 – महानगरपालिका के बहुप्रतिक्षित आकृतिबंद को मान्यता मिलने का रास्ता खुल गया है. प्रशासन ने नवनिर्मित 82 वृद्धिंगत पदों के साथ ही 2285 पदोन्नति मान्यता का प्रस्ताव नगर विकास विभाग के पास भेजा है. वहीं अब सेवा प्रवेश नियम को मान्यता मिलने की प्रतिक्षा की जा रही है.
मनपा की आस्थापना में विविध संवर्ग वाले अनावश्यक पद रद्द करने, आवश्यक प्रशासकीय व तकनीकी कामकाज के लिए पद निर्मिति करने, इससे पहले सरकारी निर्यणानुसार मान्यता दिए गए 2231 पदों में से 28 पद रिक्त करने, पहले के 2203 पदों को कायम रखने तथा आवश्यक रहने वाले 82 नये पदों की महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम 1949 की धारा 51 (4) के अनुसार निर्मिति करने को मान्यता देने के साथ ही एकत्रित 2285 पदों के आकृतिबंद को मान्यता देने का प्रस्थाव नगरविकास विभाग के पास भेजा गया है. साथ ही इस प्रस्ताव को मान्यता मिलने हेतु मनपा आयुक्त द्बारा नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से संपर्क करते हुए लगातार आवश्यक प्रयास किया जा रहा है.
* मंजूर व वृद्धिंगत पदों के साथ कुल 2285 पदों का नया आकृतिबंद सरकार के पास मंजूरी हेतु भेजा गया है. जिसमें 82 नवनिर्मित पदों का भी समावेश है. सेवा प्रवेश नियम को भी मान्यता ेके लिए भेजा गया है.
डॉ. प्रवीण आष्टीकर,
आयुक्त व प्रशासक,
अमरावती मनपा
* पदभर्ती को मान्यता?
संपत्ति सर्वेक्षण व कर निर्धारण के चलते इस बार संपत्तीकर की मांग 32 करोड से बढकर 140 से 150 करोड के आसपास पहुंचने वाली है. एक ओर मनपा का आस्थापना खर्च 71 फीसद पर जा पहुंचा है. वहीं कर की वृद्धिंगत रकम से नई पद भरती करना आसान हो जाएंगा
* अकोला में आस्थापना खर्च का नियम शिथिल
अकोला महानगरपालिका में 332 नये पद निर्माण करते समय 35 फीसद आस्थापना खर्च के नियम को शिथिल किया गया. वहीं अब अमरावती मनपा में कर की मांग राशि बढना अपेक्षित रहने के चलते यहां पर वृद्धिंगत व नवनिर्मित 82 पदों को सरकारी मान्यता मिल सकती है.
बॉक्स
* मंजूर एवं वृद्धिंगत पद
वर्ग मंजूर पद नये पद
अ 32 33
ब 48 04
क 1035 45
ड 1116 00
कुल 2231 82