मनपा के अभ्यास गुट की दूसरी बार होगी बैठक
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – किसी भी लेआउट के विकास काम के लिए छोडी गई 10 प्रतिशत सीटें सामाजिक संस्थाओं को देने के मनपा के अधिकार कम करने वाले निर्णय पर चर्चा कर निती तय करने के लिए गठित अभ्यास गट की पहली सभा में इस मुद्दे पर दूसरी बार बैठक लेनी चाहिए, इस तरह का निर्णय लिया गया है.
इस मुद्दे पर नगर रचना विभाग व्दारा किया गया अभ्यास अधूरा है, इसी कारण दूसरी बार बैठक लेने का निर्णय लेना पडा, ऐसा समिति के अध्यक्ष व महापौर चेतन गावंडे ने बताया. 3 दिसंबर 2020 को अभिन्यास की खूली जगह का ताबा स्थानीय निवासी लेआउट धारक अथवा गृह निर्माण सोसायटी के पास रहेगा. जिससे मनपा पदाधिकारियों में अस्वस्थता निर्माण हुई. उसे देख यह निर्णय बदलते नहीं आयेगा किंतु उसमें कुछ शिफारिसे निश्चित करते आयेगी. उसके लिए नीति तय करनी पडेगी, ऐसा तय हुआ है. उसके अनुसार अभ्यास गट की स्थापना की गई है.