अमरावती

मनपा का टैक्स विभाग हुआ हाईटेक

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने दी 90 मशीन व साफ्टवेअर

  • सोमवार से जोन व वसूली लिपिको को वितरण

अमरावती/दि.12 – अमरावती मनपा के टैक्स वसूल विभाग को हाईटेक करने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने पुढाकार लिया है. मनपा के टैक्स विभाग के लिए विशेष साफ्टवेअर सहित 90 पॉज मशीन प्रदान की गई है. यह विशेष साफ्टेवअर व पॉज मशीन से अब मनपा का टैक्स वसूली विभाग हाईटेक बना हुआ है तथा ऑनलाइन टैक्स वसूली की दृष्टि से महत्वपूर्ण चरण पूर्ण हो रहा है. आगामी सोमवार से मनपा के पांच जोन के लिए स्वतंत्र पांच पॉज मशीन व हर एक वसूली लिपिक एक-एक स्वतंत्र मशीन यूनिट का वितरण होगा, इस तरह की जानकारी मनपा के सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे ने दी.
इससे पहले मनपा के टैक्स वसूली विभाग के लिए एचडीएफसी बैंक ने पॉज मशीन सप्लाई की थी. किंतु संबंधित मशीन के साथ साफ्टवेअर उपलब्ध न कर देने से यह सभी मशीने धुल खाते पडी रही. आज भी वह सभी मशीन साफ्टवेअर के अभाव में जस के तस पडी है. जिससे मनपा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के निधि का इस्तेमाल कर नई पॉज मशीन प्राप्त कर ली. साथ ही उसके लिए लगने वाले साफ्टवेअर की जरुरत भी पूर्ण कर ली. जल्द ही टैक्स वसूली के इस हाईटेक यंत्रणा का प्रत्यय लोगों को आयेगा.

Related Articles

Back to top button