अमरावती

मनपा का कोविड अस्पताल तत्काल शुरु करे

गटनेता चेतन पवार की मांग

अमरावती/दि.23 – अमरावती मनपा में बसपा के गटनेता चेतन पवार ने कल गुरुवार को अमरावती मनपा का कोविड अस्पताल शुरु करने बाबत निगमायुक्त प्रशांत रोडे को निवेदन दिया. अमरावती शहर में बढती कोरोना मरीजों की संख्या देख अमरावती मनपा का कोविड अस्पताल जल्द से जल्द शुरु करना जरुरी है, इस तरह का प्रस्ताव मनपा की 18 सितंबर 2020 को हुई आमसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ है. यह प्रस्ताव चेतन पवार ने रखा था. मनपा को राज्य आपदा प्रतिसाद (एसआरडी) के शिर्ष के तहत 1 करोड 61 लाख 14 हजार 563 रुपए प्राप्त हुए है, इस तरह की जानकारी है. इसके लिए इस शिर्ष से कोविड अस्पताल निर्माण करते आता होगा तो, इस तरह की प्रशासकीय मान्यता लेकर इस अस्पताल का काम तत्काल शुरु करने की मांग चेतन पवार ने की है.

Back to top button