मनसा साहू बनी महाराष्ट्र की टॉप मॉडल

अमरावती / दि.३०- हाल ही में नागपुर में आयोजित महाराष्ट्र टॉप मॉडल्स में मनसा साहू ने प्रथम रनर-अप स्थान प्राप्त किया है. साथही पॉपुलर सब टाइटल हासिल किया. यह शो पीयूष नाकतोडे, ताऊसीफ खान द्वारा आयोजित किया गया था. इस शो के प्रमुख जज के रूप में महाकाली शिक्षण संस्था के अध्यक्ष अग्निहोत्री व रिलायंस क्लब सिटी वर्धा के अनिल नरेडी उपस्थित थे. यह इवेंट तीन दिवसीय रहा. मनसा साहू इतवारा बाजार, रामबाग, मसानगंज निवासी है. वह होलिक्रास इंग्लिश कान्वेंट स्कूल की छात्रा है. अपनी सफलता का श्रेय मनसा साहू ने माता-पिता मेघा सचिन साहू, गुरु किरण भेले को दिया. मनसा की सफलता पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button