अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र पहुंच सकता है मान्सून
अमरावती मेें 11 जून तक बारिश होने की संभावना
अमरावती/दि.9– इस समय छत्तीसगढ से आंधप्रदेश के तटिय क्षेत्रों तक कम दबाववाली द्रोणिय स्थिति है और मान्सून का शियर झोन इस समय दक्षिण भारत के उपर सक्रिय है, जो धीरे-धीरे महाराष्ट्र की ओर बढ रहा है. अगले 48 घंटों में मान्सून के दक्षिणी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पहुंचने के लिए स्थिति बेहद अनुकूल है. जिसके बाद मान्सून राज्य के अन्य इलाकों में आगे बढेगा, ऐसी संभावना स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा जताई गई है. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक 9 व 10 जून को अकोला, गोंदिया, वर्धा व यवतमाल सहित विदर्भ के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. वहीं 11 जून को अमरावती, यवतमाल, गडचिरोली व गोंदिया में हलके व मध्यम स्तर की तथा गडचिरोली, चंद्रपुर, नागपुर व यवतमाल के कुछ इलाकों में तूफानी बारिश हो सकती है. इसके अलावा अकोला, बुलडाणा, वाशिम, वर्धा, नागपुर व भंडारा में भी कुछ स्थानों पर हलकी-फुलकी बारिश होने का अनुमान है. इसके बाद 12 व 13 जून को वाशिम, यवतमाल, गडचिरोली व चंद्रपुर में एक-दो स्थानों पर तेज तथा अकोला, अमरावती, बुलडाणा व यवतमाल में अधिकांश स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके पश्चात 14 से 16 जून के दौरान समूचे विदर्भ क्षेत्र सभी इलाकों में झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है.