अमरावतीमहाराष्ट्र

मंसुरी बिरादरी ने मनाई आजादी की वर्षगांठ

हाजी इकबाल मंसुरी के हाथों डीसीपी पाटील का सत्कार

अमरावती/दि.20– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इतवारा बाजार स्थित मंसुरी फंक्शन हॉल में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी ताज मोहम्मद मंसुरी ने की. प्रमुख अतिथी के रुप में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, एसीपी अरुण पाटील, नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरला गोंडावर, डॉ. अबरार अहमद प्रमुखता से उपस्थित थे.डीसीपी पाटील के हाथों ध्वजारोहण किया गया व सलामी देकर राष्ट्रगीत पढा गया.
इस अवसर पर हाजी इकबाल मंसुरी ने डीसीपी सागर पाटील का सत्कार किया. एसीपी अरुण पाटील का सत्कार मोहन आहूजा, आबिद मंसुरी ने किया. नागपुरी गेट के थानेदार गोंडावर का सत्कार रईस मंसुरी ने किया. डॉ. अबरार का सत्कार हाजी आसीफ मंसुरी ने किया. इस समय डीसीपी पाटील ने शिक्षा व नशा मुक्ती पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में हाजी अयुब मंसुरी, हाजी साबीर मंसुरी, हाजी उस्मान मंसुरी, हाजी जावेद मंसुरी, हाफिज सुलेमान मंसुरी, हाफिज फजलु रहमान मंसुरी, शेख असलम, इब्राहिम मंसुरी, फिरोज खान, इकबाल मंसुरी, हारुन मंसुरी, शरीफ मंसुरी, अनस मंसुरी, अख्तर मंसुरी, नईम मंसुरी, ताल्हा मंसुरी सहित समाज के विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button