अमरावती

खेड ग्राम का मनुदेवी माता मंदिर अत्यंत प्राचीन है

विजयादशमी पर की जाती है मंदिर परिसर में शस्त्र पूजा

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.२१ – मोर्शी से २२ किमी दूरी पर स्थित खेड गांव से १ किमी की दूरी पर स्थित मनुदेवी माता का मंदिर अत्यंत प्राचीन है. इस मंदिर का निर्माण ९ वीं या १० वीं शताब्दी में किया गया था. ऐसा अनुमान परिसर के वद्धजनो का है. खेड के इस प्राचीन मंदिर में विराजीत मनुदेवी तुलजापुर की भवानी व रिद्धपुर की कोलोरा देवी की छोटी बहन है ऐसा माना जाता है. मनुदेवी परिसर के सैकडों नागरिकों की कुलदेवी है. नवरात्र के अवसर पर १० दिनों तक यहां होम हवन व विविध धार्र्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
इस प्राचीन मंदिर परिसर में विजया दशमी के दिन शस्त्र पूजन किया जाता है व नागरिक सीमा उल्लंघन कर मनुदेवी को सोना अर्पित करते है. उसके पश्चात ही आपस में सोना देने का कार्यक्रम शुरु होता है. ऐसी जानकारी संस्था के सचिव अमित देशमुख ने दी. संस्था के सचिव अमित देशमुख ने बताया कि मनुदेवी माता की मूर्ति को मानुभाव पंथ के चौथे अवतार गोविंद प्रभू का स्पर्श होने की वजह से महानुभाव पंथिय की इस मूर्ति को नमस्कारी स्थान माना गया है. यहां पर महानुभाव पंथिय भाविक भी बडी संख्या में दर्शन के लिए आते है.

Related Articles

Back to top button