अमरावती/दि.3- आगामी एक माह में खरीफ फसलों की बुआई का सीझन शुरू हो जायेगा. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक डीएपी व एमओपी की पर्याप्त आपूूर्ति नहीं हो पायी है. वहीं अप्रैल माह के अंत तक अमरावती जिले में 180 मेट्रिक टन डीएपी तथा 140 मेट्रिक टन एमओपी खाद का स्टॉक उपलब्ध था. ऐसे में यदि आपूर्ति का समीेकरण थोडा बहुत भी गडबडाता है, तो खरीफ सीझन के दौरान जिले में रासायनिक खाद की किल्लत दिखाई दे सकती है.
बता दें कि, इस बार के खरीफ सीझन हेतु 29,930 मेट्रिक टन यूरिया, 23,120 मेट्रिक टन डीएपी, 7,410 मेट्रिक टन एमओपी, 27,430 मेट्रिक टन संयुक्त खाद, 27,050 मेट्रिक टन एसएसपी ऐसे कुल 1,14,140 मेट्रिक टन ग्रेडनिहाय रासायनिक खाद मंजूर की गई है. जिसमें से अप्रैल माह के दौरान 932 मेट्रिक टन यूरिया, 180 मेट्रिक टन डीएपी, 140 मेट्रिक टन एमओपी, 2,850 मेट्रिक टन एसएसपी तथा 1,901 मेट्रिक टन संयुक्त व मिश्र खाद का स्टॉक उपलब्ध है. अप्रैल माह के दौरान 488 मेट्रिक टन डीएपी व 550 मेट्रिक टन एमओपी का वितरण किये जाने की वजह से इन दोनों खादों का स्टॉक कुछ कम है. वहीं अब खरीफ का सीझन अगले माह से शुरू होने जा रहा है. ऐसी स्थिति में यदि मई माह के दौरान खाद आपूर्ति का नियोजन थोडा भी गडबडाता है, तो रासायनिक खादों की किल्लत पैदा हो सकती है.
वहीं इस दौरान कृषि विभाग द्वारा रासायनिक खादों के संतुलित प्रयोग को लेकर किसानों में जनजागृति की जा रही है. जिसके तहत किल्लत काल के दौरान खाद का फवारणी के जरिये प्रयोग करने को लेकर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही कृषि विद्यापीठ की सिफारिश के अनुसार जमीन में उपलब्ध रहनेवाली उर्वरक क्षमता का विचार करते हुए खाद का फसलनिहाय प्रयोेग करने को लेकर भी किसानों को मार्गदर्शन किया जा रहा है. ऐसा जिला अधिक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान द्वारा बताया गया.
* रासायनिक खादों का संतुलित प्रयोग बढाया जायेगा
जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी जी. बी. देशमुख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रासायनिक खादों के संतुलित प्रयोग को लेकर किसानों में जागृति की जा रही है. इसके साथ ही खाद आवंटनानुसार कंपनीनिहाय प्रतिमाह खाद आपूूर्ति का संनियंत्रण करने हेतु रेकनिहाय नियोजन किया जा रहा है. साथ ही ठिंबक व सूक्ष्म सिंचन के जरिये खतों का प्रयोग संतुलित तरीके से करने हेतु किसानों का मार्गदर्शन किया जा रहा है, ताकि खाद की जरूरत अपेक्षाकृत रूप से कुछ कम महसूस हो.
* अप्रैल अंत तक खाद की स्थिति
खाद आपूर्ति बिक्री स्टॉक
यूरिया 2,082 1,150 932
डीएपी 488 308 180
एमओपी 550 410 140
एसएसपी 6,415 3,557 2,858
संयुक्त खाद 3,361 1,460 1,901
कुल 12,896 6,885 6,011