अमरावती

पुलिस तबादले की समयावृध्दि से कई हुए नाराज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ –अपने तबादले को लेकर उम्मीद लगाते हुए ५ सितंबर की ओर नजरे लगाये बैठे राज्य के सैंकडों पुलिस अधिकारियों को उस समय निराशा का सामना करना पडा, जब राज्य सरकार ने इन तबादलों को ३० सितंबर तक समयावृध्दि दे दी है. पुलिस अधिक्षक व उपायुक्त दर्जे के कई पुलिस अधिकारियों के नाम व सेवास्थल पर सहमति नहीं बनने की वजह से राज्य सरकार ने विचार-विमर्श करने हेतु तबादला प्रक्रिया को ३० सितंबर तक आगे बढा दिया है. बता दें कि, विगत २ व ३ सितंबर को राज्य सरकार ने अतिरिक्त पुलिस महासंचालक से लेकर पुलिस अधिक्षक स्तर तक अधिकारियों के ट्रान्सफर व प्रमोशन किये. जिसके बाद शेष पुलिस अधिक्षकों, उपअधीक्षकोें, पुलिस उपायुक्तों तथा वरिष्ठ निरीक्षक स्तर के तबादले हेतु पात्र अधिकारियों के ट्रान्सफर को लेकर निर्णय लेना था. जिसके लिए ५ सितंबर तक की अवधि तय की गई थी. २ व ३ सितंबर को किये गये तबादलों में कई अधिकारियोें को पदोन्नति भी दी गई. जिसके चलते ‘अब अपनी बारी‘ की भावना के साथ कई पुलिस अधिकारी तबादले की आस लगाये बैठे है. जिसके लिए कई अधिकारियों ने अपनी ओर से लॉबींग भी कर रखी है. लेकिन शुक्रवार को तबादला सुची घोषित होने की बजाय गृह विभाग के उपसचिव का पत्र जारी हुआ. जिसमें कहा गया है कि, तबादले को लेकर निर्णय लेने की अवधि ३० सितंबर तक बढा दी गई है. ऐसे में अपने तबादले और पदोन्नति को लेकर उम्मीद लगाये बैठे पुलिस अधिकारियों में निराशा फैल गयी और अब उन्हें इसके लिए कुछ दिनोें तक इंतजार करना होगा.

Related Articles

Back to top button