अमरावतीमहाराष्ट्र

निःशुल्क नेत्र जांच एवं शल्यक्रिया शिविर में कई लाभान्वित

लॉयंस क्लब का आयोजन

* 49 मरीजों को होगा मोतियाबिंद ऑपरेशन
धामणगांव रेलवे/दि.28-सेवा कार्य के लिए विख्यात लॉयंस क्लब धामणगांव रेलवे तथा सावंगी मेघे हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र रोग जांच तथा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 198 मरीजों के नेत्र जांच की जिसमें 49 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये. जिन्हें बुधवार 29 अगस्त को मेघे हॉस्पिटल सावंगी ले जाकर उनका ऑपरेशन किया जायेगा. स्थानीय माहेश्वरी भवन में सोमवार को आयोजित इस शिविर का उद्घाटन प्रांतपाल रिपल राणे के हाथों तथा आम्ही बालाजी फाउंडेशन के संचालक सुजित मूंधड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस समय मंच पर लॉयंस क्लब के अध्यक्ष आशिष मूंधड़ा, सचिव कमल टावरी, कोषाध्यक्ष मेहर निस्ताने, सेवा सप्ताह प्रमुख विलास बुटले, मेघे हॉस्पिटल सावंगी मेघे के डॉ. प्रणय शिंदे उपस्थित थे. उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन प्रसन्न भंडारी ने किया. इस समय शिविर के प्रकल्प प्रमुख योगेश मूंधड़ा, एड रमेशचंद्र चांडक, प्रेमचंद मूंधड़ा, रामराव अतकरे, हरीश मूंधड़ा, रामेश्वर चांडक,अतुल भोगे, विशाल पनपालीया, मनोज मूंधड़ा, मुस्तफा बोहरा, संजय वर्मा, प्रसन्न भंडारी, गिरीष भूतडा, अशोक भंडारी, आशिष पनपालीया, प्रफुल्ल पोल, लॉयंस क्लब एलीट के अध्यक्ष नरेंद्र गुल्हाने, सचिव विनय शिरभाते, सतिष बुब, चेतन कोठारी,माहेश्वरी वरिष्ठ सभा के लक्ष्मीनारायण चांडक, अशोक मूंधड़ा, मेघे हॉस्पिटल सावंगी के डॉ. आदिती कुलकर्णी, डॉ. मेघावी पांड्या, डॉ. श्रुष्टि जैन, डॉ. आशिष शर्मा, डॉ. आनंद गांधी, एतेश्याम इनामदार, प्रज्वल हजारे, विलास मेघे, चंदा भोयर, नंदा फुसाटे, मुनेश्वर मानकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button