अमरावती

स्वास्थ्य शिविर को अनेको ने लिया लाभ

तखतमल श्री वल्लभ होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज का आयोजन

अमरावती/दि.2– शहर के राजापेठ स्थित तखतमल श्री वल्लभ होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से कंवरनगर स्थित महानुभाव आश्रम में हाल ही में महाविद्यालय के रेपरटरी विभाग के विशेषज्ञों व्दारा आश्रम की महिला, पुरुष, संत, महंत, महानुभाव के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. सैकडों लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया. इस अवसर पर नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया.
स्वास्थ्य शिविर में दमा, खांसी, सर्दी, मूल व्याध, बुखार, दील की बीमारी, शुगर, बीपी आदि बीमिायों पर नि:शुल्क उपचार किया गया तथा दवाई वितरित की गई. इस शिविर का उद्घाटन महानुभाव आश्रम के कुलाचार्य कारंजकर महाराज, मोहनदादा, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, महेश मूलचंदानी, तखतमल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.बी. अस्वार, शिविर प्रमुख डॉ. ज्योति चोरपगार के हाथों किया गया. पश्चात मरीजों की जांच की गई. शिविर में तखतमल महाविद्यालय के डॉ. तहेरीम निदा, डॉ. महेबा तनहित, डॉ. राहब खान, डॉ. सोहेल खान, डॉ. अमृता कोहले, डॉ. प्रवीण फसाले, डॉ. निकिता अंधले, डॉ. किरण सावले, डॉ. हर्ष शेख, डॉ. महेवंश फातेमा, डॉ. फहज अहमद समेत अन्य डॉक्टर व परिचारिकाओं ने सहयोग किया. डॉ. तापडिया, डॉ. फैज काजी व महाविद्यालयीन वैद्यकीय टीम का भी शिविर में सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button