अमरावती

ह्दयरोग व मधुमेह जांच शिविर में अनेकों लाभान्वित

पोटे आयुर्वेद अस्पताल में आयोजन

अमरावती/ दि.30-पी.आर.पोटे पाटील इन्स्टिटयूट अ‍ॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद व माधवबाग राठी नगर के संयुक्त तत्वावधान में 29 मई को भव्य ह्दयरोग व मधुमेह जांच शिविर आयोजित किया गया था. पी.आर.पोटे पाटील इन्स्टिटयूट अ‍ॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद में आयोजित शिविर में बतौर अध्यक्ष अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा, प्रमुख अतिथि डॉ.प्रशिक वानखडे व डॉ.आनंद उल्हे उपस्थित थे. इस शिविर का परिसर के अनेकों मरीजों ने लाभ लिया. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा के मार्गदर्शन में मरीजों की जांच व उपचार करने के लिए डॉ.हेमलता माहोरे, डॉ.चैतन्य कावलकर, डॉ.दिलीप चर्‍हाटे, डॉ.अभय पांडे, डॉ.दीपाली नवले, डॉ.सोनाली ठाकरे, डॉ.गौरव खवले, डॉ.स्वाति सावरकर, रजत लिवकर ने सेवा दी.

Back to top button