अमरावती

सिकलसेल जांच शिविर का अनेकों ने लिया लाभ

भातकुली/दि. २१-तहसील के खोलापुर समीपस्त परलाम स्वास्थ्यवर्धिनी केंद्र उत्तमसरा और जिला सामान्य अस्पताल की ओर से सिकलसेल जांच शिविर लिया गया. तथा सिकल सेल बीमारी संबंध में जानकारी दी. सिकल सेल यह आनुवंशिक बीमारी है. इसमें रक्तप्रवाहिका आकार बदलता है.जिसकी वजह से रक्तप्रवाह में रुकावट निर्माण आती है. ऑक्सिजन नहीं मिलने से ऑर्गन काम करना बंद करते है. तथा ज्वांइंट में दर्द, सहित अन्य तकलीफें बढ़ जाती है. इसलिए सिकल सेल की जांच करना जरूरी होता है. भातकुली व परलाम में सफलता पूर्वक सिकलसेल जांच और जनजागृति शिविर लिया गया. शिविर सफल होने के लिए सरपंच रेखा मालठाने, पूर्व सरपंच गंगाधर मालठाने, जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक कविराज जाधव, विलास मेश्राम, कर्मचारी महेंद्र मेश्राम, आशा विद्या मेश्राम, सुजाता धावणे, आंगनवाडी सेविका लता घोंगडे, वानखडे, वैशाली भोरे तथा समस्त परलाम के ग्रामवासियों ने सहयोग दिया.शिविर का आयोजन जिला अस्पताल की निशा कोठीकार, अतुल होले, मेघा चर्जन, डॉ.सोनाली देशमुख, शारदा हिरेकन, कुलदीप रुद्रकार, ने किया. इस समय तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, सोनाली बरबुढे, डॉ.प्रवीण कुमार खराटे का मार्गदर्शन मिला.

Related Articles

Back to top button