अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उबाठा और ग्रामीण कांग्रेस के कई बडे नाम अब शिवसेना में

जिला प्रमुख अरूण पडोले के हाथ मजबूत

* उप मुख्यमंत्री शिंदे की उपस्थिति में उठाया धनुष्य बाण
* अनेक पदाधिकारी उच्च शिक्षित, नगरसेवक, सामाजिक संस्थाओं से जुडे
अमरावती/ दि. 4 – जिला शिवसेना प्रमुख अरूण पडोले के नेतृत्व में अमरावती जिले के सैकडों उबाठा सेना कार्यकर्ता और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुरूवार को यवतमाल में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में धनुष्य बाण उठाया. उनमें कई बडे नाम है. जो बडी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी और उच्च शिक्षित प्रोफेशनल्स है. इन लोगों ने उप मुख्यमंत्री शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना ने एन्ट्री ली. इस समय अमरावती संपर्क मंत्री संजय राठोड, उद्योग मंत्री उदय सामंत प्रमुखता से उपस्थित थे. पदाधिकारियों की एन्ट्री से जिले में शिवसेना मजबूत होने का दावा किया जा रहा है.
शिवसेना में एन्ट्री लेनेवालों में एड. अचल कोल्हे, एड. नीलेश वांगे, पूर्व बांधकाम सभापति रवीन्द्र गुल्हाने, पूर्व नगरसेेविका सुवर्णा आमले, उप सरपंच शैलेश टेकाडे, उबाठा युवती सेना जिला प्रमुख तेजस्विनी वानखडे, तहसील प्रमुख तेजस्विनी टालन, इंजीनियर और कांग्रेस के सचिव यश तायडे, तिवसा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पप्पू बोबडे, मोर्शी शिवसेना तहसील प्रमुख रघु अढाउ, अमोल गोहत्रे, अशोक इंगले, माली सामाजिक संस्था अध्यक्ष ज्योति, युवा सेना शहर प्रमुख अभय वानखडे, कक्ष अधिकारी गणेश जामोदकर, शिवसेना तिवसा प्रमुख गणेश डोलस और अन्य सैकडों कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवसेना मेें प्रवेश किया. अमरावती में शिवसेना को मजबूत बनाने का संकल्प किया. पार्टी के विधायक और पदाधिकारी इस समय मौजूद थे. शिवसेना जिला प्रमुख अरूण पडोले के कामों की चर्चा इस समय जोरदार हो रही थी. पार्टी को मजबूत करने वे सतत जुटे हैं.

Back to top button