अमरावती

गुरुव्दारा पहुंचकर अनेकों ने टेका माथा

गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा में 554वां गुरुनानक देव प्रकाश पूरब

* गुरु के लंगर का हजारों भक्तगणों ने लिया लाभ
* सांसद नवनीत राणा, डॉ. अनिल बोंडे, विधायक सुलभा खोडके, यशोमति ठाकुर, प्रवीण पोटे पाटिल भी पहुंचे
अमरावती/दि.27– गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पुरब निमित्त गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस निमित्त गुरुद्वारा परिसर में बनाये गये पंडाल में संगत दिवान सजाया गया था. जहां 7 जत्थों ने गुरुवाणी-शबद गाकर संगत को निहाल किया. स्थानीय बुटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा में शनिवार से विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बारिश रहने के बावजूद विविध राजनीतिक दलों के नेता समेत प्रतिष्ठित नागरिक बडी संख्या में माथा टेकने के लिए गुुरुव्दारा पहुंचे. पश्चात सभी ने गुरु के लंगर का लाभ लिया.
शनिवार को शाम 7 से 10 बजे तक बच्चों का कवि दरबार सजाया गया. बच्चों ने उत्साह के साथ इस आयोजन में सहभागी होकर गुरुवाणी का बखान किया. सुबह के समय कीर्तन दिवान के साथ अखंड पाठ साहिब आरंभ हुआ. शाम के समय अरदास के साथ गुरु लंगर का सभी ने लाभ लिया. रविवार को सुबह 9 से 10 बजे तक भाई भूपिंदर सिंघ हजुरी जत्था का कीर्तन दिवान हुआ. सुबह 10 से 11.30 बजे तक संद द्वारा कीर्तन दिवान सजाया गया. पश्चात सुविख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज राघानी द्वारा युवाओं में ंबढ़ते हार्ट अटैक के कारण व बचाव पर बेहतरीन तरीके से मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितों को डेमो भी दिखाये. दोपहर 12.30 बजे सुबह के समय के कार्यक्रमों की समाप्ति हुई. अरदास व गुरु लंगर का सभी ने लाभ लिया. बता दें कि, रविवार को गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के परिसर में पंडाल लगाया गया था. जहां संगत दिवान सजाया गया. यहां 7 जत्थे निष्काम जत्था की हर्षा कौर छाबडा, रशमीत कौर बग्गा, हरमन कौर, रोमा चैनानी, ओमकार सिंघ, खालसा जत्था के जगविंदर कौर सलूजा, पुष्पाल कौर बग्गा, शीतल सलूजा, अंजू मोंगा, अमीषा बतरा, वीर खालसा जत्था, अमृतवाणी जत्था समेत अन्य ने उपस्थित रहकर गुरुवाणी से संगत को निहाल किया. रविवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. वसुधा बोंडे के साथ पूर्व पालकमंत्री तथा भाजपा शहराध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, तुषार भारतीय, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्रणित सोनी, चेतन गावंडे, प्रवीण शेगोकार, बलदेव बजाज, बादल कुलकर्णी ने गुरुद्वारा में आकर माथा टेका. इस अवसर पर प्रबंधन कमिटी की ओर से सभी को सरोपा पहनाकर सत्कार किया गया. गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबोवेजा, शरणपालसिंघ अरोरा, प्रल्हाद सिंघ साहनी, हरबख्शसिंघ उबोवेजा, जगविंदर सिंघ सलूजा, अमरज्योत सिंघ जग्गी, रविंदर सिंघ सलूजा, बिट्टू सलूजा, रिंकू वीर, मनजीत सिंघ होरा, दिलीपसिंघ बग्गा, जगदीशराज छाबड़ा, सतपालसिंघ बग्गा, गुरविंदर सिंघ बेदी, परमजीतसिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, हरप्रीतसिंघ सलूजा, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, तजिंदर सिंघ साहनी, मनजीतसिंघ साहनी, हरभजन सिंघ सलूजा, सुरजीत सिंघ होरा, गिरीश सावल, हरप्रीतसिंघ गांधी, वकील सिंघ जयसिंघानी, विशाल नाथानी, कुलदीपसिंघ लोटे, सोनू बग्गा, डॉ. निक्कू खालसा, प्रवीण नाथानी, रोशन कुंदवानी, आनंद जेठलानी, श्लोकसिंघ होरा, नवलजीत सिंघ उबोवेजा, हरप्रीतसिंघ उबोवेजा, परमिंदर सिंघ अरोरा, गुलशन सिंघ बग्गा, अनीता कौर उबोवेजा, विन्नी अरोरा, विक्की अरोरा, नानी सलूजा, स्वीटी सलूजा, स्वीटी साहनी, मीन्नी अरोरा, पिंकी बग्गा, अर्शी कौर छाबडा, हनीत कौर बग्गा, गगनदीप कौर खालसा, मनप्रीत कौर नंदा, सनमीत कौर बग्गा, साहिबा कौर उबोवेजा समेत बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी. लुधियाना के भाई बलप्रीत सिंघ का भव्य स्वागत गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा द्वारा आयोजित प्रकाश पुरब निमित्त अंबानगरी मे ं पधारे लुधियाना के भाई बलप्रीत सिंघ का गोपाल देव अमृत मे ं आगमन हुआ. इस निमित्त गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी की ओर से उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही रविवार की शाम उनकी गुरुवाणी का संगत ने लाभ लिया.
सोमवार को सुबह गुरुनानक जयंती के अवसर पर सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके, एनसीपी समन्वयक व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, समाजसेवी नितिन कदम आदि समेत अनेक नेताओं ने गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा पहुंचकर माथा टेका. शाम को पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी भी माथा टेकने पहुंचने वाले हैं. बारिश के बाजवूद 10 से 12 हजार भक्तों ने गुरु के लंगर का लाभ उठाया.

Related Articles

Back to top button