अमरावती

कल शिवकथा में आएंगे केंद्रीय और राज्य के कई मंत्री

एनडीआरएफ को तैयार रखने की ढोणे की मांग

अमरावती/दि.19– हनुमान गढी ने हनुमान चालीस चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में कल बुधवार 20 दिसंबर कोे अंतिम दिन होने से केंद्र और राज्य सरकार के अनेक मंत्री आने की संभावना है. उसी प्रकार पंचक्रोशी से लाखों भाविक उमडने की आशा अपेक्षा तो है ही, ऐसे में सांसद और विधायक के शिवमहापुराण कथा कार्यालय सचिव उमेश ढोणे ने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ दल को तैयार रखने का निवेदन उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले को दिया. उन्होंने बताया कि मंत्री महोदय के दौरे और लाखों की संख्या में भक्त उमड सकते हैं अत: प्राकृतिक आपदा प्रबंधन दल को तैयार रखना लाजमी होगा. पहले चार दिनों में ही कथा में लाखों भाविक रोज पधारे हैं. पं. मिश्रा ने सामाजिक, आध्यात्मिक, स्वास्थ्य संबंधी एवं व्यसनमुक्ति पर प्रबोधन किया है.

Back to top button