अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के कई कांग्रेसी नेता अब भाजपा की राह पर

देशमुख, वर्‍हाडे व हाडोले जैसे बडे नेता बदल सकते है पाला

अमरावती/दि.16 – विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में कांग्रेस सहित महाविकास आघाडी का भाजपा व महायुति के समक्ष सुपडा साफ हो जाने के बाद अब जिले में कांग्रेस के कुछ बडे नेता पाला बदलकर कांग्रेस की राह पर जाने हेतु तैयार दिखाई दे रहे है. जिनमें ‘देशमुख’, ‘वर्‍हाडे’ तथा ‘हाडोले’ जैसे तीन बडे नेताओं के नाम प्रमुख बताये जा रहे है. जो जल्द ही अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश कर सकते है.
बता दें कि, हालिया हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अमरावती जिले में मविआ, विशेषकर कांग्रेस पार्टी को जबर्दस्त हार का सामना करना पडा. साथ ही साथ दिनोंदिन कांग्रेस की स्थिति कमजोर भी होती जा रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा की स्थिति बडी तेजी के साथ मजबूत होती जा रही है. ऐसे में स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव में अपना अस्तित्व बचाये रखने हेतु कांग्रेस के कई नेताओं ने पाला बदलने का मन बना लिया है, जो जल्द ही अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होते दिखाई दे सकते है.
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जिला कांग्रेस में बेहद महत्वपूर्ण पद पर रहने वाले ‘देशमुख’ नामक बडे नेता ने तो काफी समय पहले ही कांग्रेस छोडकर भाजपा में जाने का मन बना लिया था. लेकिन पाला बदलने का उन्हें अब तक उचित अवसर ही नहीं मिला है. जिसके चलते वे एक योग्य मौका तलाश कर रहे है. इसी तरह किसी समय शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने बेहद महत्वपूर्ण पद पर लंबे वक्त तक जिम्मेदारी निभाने वाले ‘वर्‍हाडे’ नामक नेता भी अब अपनी मूल पार्टी में हो रही अपनी अनदेखी से त्रस्त होकर अपने लिए नई राजनीतिक जमीन की तलाश कर रहे है और इसी कोशिश के तहत वे जल्द ही भाजपा में जा सकते है. इसके अलावा सहकार क्षेत्र की राजनीति में अच्छा खासा नाम रखने वाले ‘हाडोले’ नामक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी अब कांग्रेस में अपनी पूछ परख के घट जाने के चलते पाला बदलने की मानसिकता में है.
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, पाला बदलने हेतु तैयार तीनों बडे नेता इस समय राणा दम्पति के संपर्क में बने हुए है और राणा दम्पति के इशारे पर किसी भी वक्त भाजपा में प्रवेश करते हुए पाला बदल सकते है, ऐसी जानकारी भी सामने आयी है.

Back to top button