अमरावती/दि.4- इन दिनों मौसम का पारा दिनों दिन बढते जा रहा है. ऐसे में बिजली की खपत भी बढ गई है. फलस्वरुप जिले में लोडशेडिंग करना पड रहा है. बिजली ग्राहकों द्बारा महावितरण के बकाया बिल समय पर भरना शुरु हुआ. लेकिन अप्रैल महीने में महावितरण द्बारा सभी बिजली ग्राहकों को अतिरिक्त डिपॉझिट बिल भी भेजे गये. जिससे एक साथ 2 बिजली बिल भरने में दिक्कतें जाने से कई ग्राहकों ने महावितरण के डिपॉझिट बिल भरे नहीं है.
हर वर्ष ग्रीष्मकाल में बिजली ग्राहकों को अतिरिक्त बिल दिया जाता है. ग्राहकों के बिजली बिलों में सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह डिपॉझिट बिल महावितरण कंपनी द्बारा लिया जाता है. इस डिपॉझिट पर ग्राहकों को ब्याज भी मिलता है. बिजली बिल विनिमय 2019 अंतर्गत महाराष्ट्र बिजली नियामक मंडल द्बारा बिजली ग्राहकों को अतिरिक्त बिल जारी किये गये है. लेकिन अधिकांश बिजली ग्राहक यह अतिरिक्त बिल भरने में आनाकानी कर रहे है.