अमरावतीमहाराष्ट्र

अनेक श्रध्दालु कंवरराम धाम पहुंचकर स्वेच्छा से सेवा कर रहे

संत कंवरराम धाम का उपक्रम

अमरावती/दि.8– स्थानीय भानखेडा स्थित 14 एकड की भूमि पर बन रहे संत कंवरराम धाम का निर्माण कार्य प्रगति पथ पर है. प्रथम चरण में 4 हजार स्क्वेयर फीट पर 6 मंजिला यात्री निवास बनाने का कार्य जारी है. यहां हर रविवार को 11 बजे कार सेवा का उपक्रम संत कंवराम धाम ट्रस्ट अमरावती की ओर से चलाया जा रहा है. इस उपक्रम में अनेको श्रध्दालु हर रविवार को कंवरधाम पहुंचकर स्वेच्छा से कार सेवा कर रहे हैं. रविवार 7 जुलाई को सर्वप्रथम संत कंवरराम साहिब के चतुर्थ ज्योत संत साई राजेशलाल साहिब कंवर ने आरती की. इस अवसर पर कंवरराम धाम ट्रस्ट के सचिव ने कंवर धाम पर जारी यात्री निवास के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया, कि अतिशीघ्र तीर्थ द्बार का भी निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर के अध्यक्ष प्रेमचंद कुकरेजा, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर के अध्यक्ष नंदलाल खत्री, फिल्म निर्देशक विजय कुमार मालपाणी, अकोला के सुरेश केसवानी, सपत्निक पूज्य पंचायत कंवर नगर के उपाध्यक्ष संतोष सबलानी, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश छतवानी, इंदरलाल दीपवानी, ऑडिटर अनिल आडवानी, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर के सचिव संतोष नथानी, कोषाध्यक्ष जगदीश घुडियाल तथा संत कंवरधाम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लीलाराम कुकरेजा, इंजीनियर अजय बत्रा, कार्यालयीन सचिव तुलसी सेतिया, राजेश तरडेजा, भजनलाल गेही, सुरेश तरडेजा, सागर चावला, मोहसीन खान, विष्णुमल आदि श्रध्दालुओं ने कार सेवा में हिस्सा लिया.पश्चात सभी ने लंगर प्रसाद का लाभ लि

Related Articles

Back to top button