आगामी सांसद से शहर वासियों की कई अपेक्षाएं
सिविल सोसाइटी ऑफ अमरावती ने पत्र परिषद में रखे मुद्दे
* ध्यानाकर्षण करवाने का प्रयास
अमरावती/दि.13-अमरावती विभाग के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों को नागरिकों की ओर से विविध मुद्दे रखने के लिए अमरावती विकास नागरिक मंच स्थापित करने का प्रस्तावित है. यह मंच पूरी तरह अराजकीय है. आगामी जनप्रतिनिधि का अमरावती के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर ध्यानाकर्षण करवाना, प्रचार दौरान विकास के मुद्दों पर चर्चा कराना आदि के लिए सभी के सहयोग से प्रयास करना, यह उद्देश है, यह जानकारी सिविल सोसाइटी ऑफ अमरावती ने आज श्रमिक पत्रकार भवन में ली पत्र-परिषद में ली.
इस पत्र-परिषद के माध्यम से आगामी सांसद से शहरवासियों की अपेक्षाओं के संदर्भ में मुद्दे रखे गए. जिसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक, रोजगार, युवाओं को रोजगार के अन्य जिलों में स्थलांतरण आदि मुद्दे रखे गए. पत्र-परिषद में स्वप्नील गावंडे, अतुल गायगोले, धनंजय धनवाड, अनंत मराठे, सुनील झांबाडे उपस्थित थे.