अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती के निर्यातकों को अनेक सुविधाएं

संतरा, गारमेंट, फूड, मशीनरी भेजने किए नियम, कायदे आसान

* उद्योग केंद्र की कार्यशाला
* इस सीजन में सैकड़ों टन माल जाएगा
अमरावती/दि.4- जिले के संतरा, गारमेंट, टेक्सटाइल,मशीनरी और फूड निर्यातकों के लिए शासन ने नियम और कायदे आसान कर दिए हैं. पंजीयन से लेकर लोन और राज सहायता भी उपलब्ध होने का दावा विदेश व्यापार की सहायक संचालिका स्नेहल ढोके ने किया. वे आज यहां जिला उद्योग केंद्र द्वारा बचतभवन में आयोजित कार्यशाला पश्चात बोल रही थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि आसानी से ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकता है. उसी प्रकार अनेक प्रकार के लाभ निर्यातकों को दिए जाएंगे.
स्नेहल ढोके के साथ निखिल पाटील और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. ढोके ने बताया कि आज अमरावती के लगभग 90 किसान और उद्यमी आयोजित कार्यशाला में सहभागी हुए. केंद्र सरकार की पहल पर पश्चिम विदर्भ के उद्यमियों को अपना उत्पाद विदेशों में भेजने के लिए जानकारी दी जा रही है. सरकार ने नियम शिथिल किए हैं. ऐसे ही अमरावती के किसान बड़े प्रमाण में संतरा और कपड़ा विदेशों में भेज रहे हैं. अधिकाधिक किसानों और उद्यमियों को अपना माल फॉरेन भेजने के लिए प्रोत्साहित करने महाराष्ट्र बैंक के साथ विदेश व्यापार संचालनालय ने अनुबंध किया है. जहां से कर्ज और अन्य सुविधाएं भी मिलती है.
निर्यात उपक्रम का लें लाभ
* डॉ. श्रमण ने दी जानकारी
* बचत भवन में एक्सपोर्ट आऊटरिच कार्यक्रम
अमरावती- केंद्र सरकार ने विदेशों में अपने उत्पाद भेजने के लिए उद्यमियों तथा किसानों हेतु अपने नियम सरल किए हैं. उसी प्रकार बैंकों से ऋण और इंसेन्टीव की भी सुविधा दी जा रही है. इसलिए अमरावती के उद्यमियों से निर्यात उपक्रम का लाभ लेने की अपील विदेश व्यापार निदेशालय के अतिरिक्त महासंचालक डॉ. वी. श्रमण ने आज की. वे बचत भवन में निदेशालय के एक्सपोर्ट आऊटरिच कार्यक्रम में बोल रहे थे. मंच पर कलेक्टर सौरभ कटियार, सहायक निदेशक स्नेहल ढोके, जिला उद्योग अधिकारी सतीश शेलके, महाबैंक की दीपाली वानखडे, उपसंचालिका हाडे, एमआइडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, सचिव आशीष सावजी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और उद्यमी उपस्थित थे. उन्हें बताया गया कि निदेशालय विदेशों में उत्पाद भेजने के लिए सभी प्रकार की मदद करने तैयार है. जैसे माल भेजने के लिए पंजीयन आसानी से ऑनलाइन रुप से हो जाता है. उसी प्रकार कौन से माल की किस देश में अधिक मांग रहेगी, इसके सहित बैंक से जरुरी हुआ तो ऋण भी उपलब्ध कर सकते हैं. इसके लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से अनुबंध हुआ है. ऐसे ही निर्यात केंद्र के पोर्टल पर सारी जानकारी दी गई है.

Related Articles

Back to top button