अमरावती

कई गुंडो के तडीपारी प्रस्ताव है प्रलंबित

एसडीएम के पास लटके है मामले

* ग्रामीण पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई
अमरावती/दि.14 – अपराध जगत के समुल खात्मा करने तथा अपराधिक कार्रवाईयों पर अंकुश रखने हेतु कुख्यात अपराधियों को शहर व जिले से तडीपार किया जाता है. साथ ही कई गंभीर मामले दर्ज रहने वाले कुख्यात गुंडों के साथ ही अपराधिक टोलियों व सजा काट चुके अपराधियों को भी तडीपार किया जाता है. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्बारा तडीपारी का आदेश उपविभागीय अधिकारी के पास भेजा जाता है और इसे मंजूरी मिलने पर संबंधित अपराधि की तडीपारी पर अमल किया जाता है. लेकिन ऐसे कई प्रस्ताव लंबे समय तक उपविभागीय अधिकारी कार्यालय स्तर पर प्रलंबित पडे रहते है. जिसके चलते प्रस्तावों को मंजूरी मिलने पर पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाती.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस ने वर्ष 2022 के दौरान करीब 22 अपराधियों व 2 अपराधिक गिरोह को तडीपार किया. स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे द्बारा इस हेतु उपविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय से सतत संपर्क जारी रखते हुए आवश्यक प्रयास किए गए. जिसके चलते यह कार्रवाई कर पाना संभव हुआ.

* महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 56
महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 56 के अनुसार वर्ष 2022 में 61 मामले दर्ज हुए थे. जिसमें से 21 आरोपी तडीपार किए गए. वहीं तडीपारी से संबंधित 9 प्रस्तावों को खारिज किया गया.

* महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 57
महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 57 के अनुसार गत वर्ष 8 प्रस्ताव प्रस्तूत किए गए. जिसमें से केवल एक मामले में तडीपारी आदेश पर अमल हुआ. वहीं 4 मामले उपविभागीय अधिकारी के पास लंबित है.

* एमपीडीए की 14 कार्रवाई
वर्ष 2022 में 14 अपराधियों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई. वहीं एक मामला खारिज हुआ. इन 14 अपराधियों को 1 वर्ष के लिए जिला मध्यवर्ती कारागार में स्थानबद्ध किया गया है. इस कार्रवाई पर जिला दंडाधिकारी द्बारा अपनी मुहर लगाई गई है.

* एसडीएम के पास 34 प्रस्ताव लटके
जिले के 7 उपविभागीय अधिकारियों के पास गत वर्ष के कुल 34 प्रस्ताव प्रलंबित है. जिसमें मपोकां की धारा 56 के अंतर्गत 30 व धारा 57 के अंतर्गत 4 प्रस्ताव लटके हुए है. इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलने हेतु ग्रामीण पुलिस द्बारा आवश्यक प्रयास किए जा रहे है.

* 2 वर्ष में 2 गिरोह तडीपार
महाराष्ट्र पुलिस कानून की धारा 55 के तहत सन 2022 में 2 अपराधिक टोलियों को तडीपार करने संबंधित प्रस्ताव दाखिल किए गए थे. जिन्हें मंजूरी मिलते ही दोनों अपराधिक टोलियों को 2 लाख के लिए अमरावती शहर व जिले से तडीपार कर दिया गया है.

सन 2022 में कुल 22 अपराधियों को तडीपार किया गया. वहीं 2 अपराधिक गिरोहों के खिलाफ भी तडीपारी की कार्रवाई की गई. इसके अलावा तडीपारी से संबंधित 34 प्रस्ताव एसडीएम के पास प्रलंबित है. जिले लेकर आवश्यक प्रयास किए जा रहे है.
– अविनाश बारगल,
जिला पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Back to top button