अमरावतीमहाराष्ट्र

कई सरकारी कार्यालयों में ‘बायोमेट्रीक’ नहीं

कभी भी आकर अटेंडन्स रजिस्टर पर साईन करने की छूट

अमरावती/दि.16– शहर के कई सरकारी कार्यालयों में आज भी कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने हेतु बायोमेट्रीक प्रणाली नहीं है. जिसके चलते ऐसे कार्यालयों के कर्मचारियों को रजिस्टर पर ही दस्तखत करते हुए अपनी हाजिरी दर्ज करनी होती है. जिसके चलते ऐसे कार्यालयों के कर्मचारी कितने बजे काम पर हाजिर हुए और कितने बजे घर गए, इसका लेखाजोखा ऑनलाइन तरीके से दिखाई नहीं देता. ऐसे में इस तरह के सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों की जमकर बल्ले-बल्ले है.
जिला व तहसील मुख्यालय में रहनेवाले जिला परिषद के मुख्य लेखा व वित्त विभाग, समाज कल्याण विभाग, निर्माण विभाग, जलापूर्ति विभाग व उपविभाग, स्वास्थ विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, अमरावती व भातकुली पंचायत समिति के साथ ही जिला उद्योग केंद्र जैसे कई सरकारी कार्यालयों में वहां कार्यरत रहनेवाले कर्मचारियों की हाजिरी व गैरहाजिरी को दर्ज करने हेतु बायोमेट्रीक व्यवस्था को कार्यान्वित नहीं किया गया है. जिसके चलते इन सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी निश्चित तौर पर कितने बजे अपने काम पर उपस्थित होते है और कब वापिस जाते है, इसका कोई ऑनलाइन डेटा नहीं रखा जाता. बल्कि इन सभी विभागों के कर्मचारी आज भी हाजिरी रजिस्टर पर ही दस्तखत करते हुए अपनी हाजिरी दर्ज कराते है.

* इन विभागों में रजिस्टर पर हाजिरी
जिला परिषद के अधिकांश विभागों में कर्मचारियों की हाजिरी हेतु बायोमेट्रीक प्रणाली का अवलंब होता है. लेकिन वित्त विभाग, स्वास्थ विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, निर्माण विभाग व जलापूर्ति विभाग के कार्यालयों व उपविभागों में अब भी रजिस्टर पर ही हाजिरी दर्ज कराई जाती है.
– इसके साथ ही जिले के किसी भी स्वास्थ केंद्र में अब तक बायोमेट्रीक प्रणाली स्थापित नहीं की गई है. जिसका सीधा असर स्वास्थ सेवाओं पर भी पडता है और अक्सर ही स्वास्थ केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के समय पर उपस्थित नहीं रहने की शिकायते सामने आती है. जिसके चलते सभी स्वास्थ केंद्रों में बायोमेट्रीक प्रणाली स्थापित किए जाने की जरुरत निर्माण हुई है.
– इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भी अब तक रजिस्टर में दस्तखत करते हुए अपनी हाजिरी दर्ज कराई जाती है. क्योंकि इस विभाग में अब तक बायोमेट्रीक प्रणाली को शुरु नहीं किया गया है.

* समय पर आनेवालों की संख्या कम
विविध सरकारी कार्यालयों में सुबह के वक्त बडे आराम से आनेवाले कर्मचारियों की संख्या काफी अधिक है. जिसमें से कई लोग फिल्ड वर्क की वजह को आगे करते हुए कार्यालय से गायब रहते है और इस तरह का फिल्ड वर्क करनेवालों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसे देखते हुए सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रीक प्रणाली लगाया जाना बेहद आवश्यक है.

* जिला उद्योग केंद्र में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने हेतु बायोमेट्रीक प्रणाली नहीं है. परंतु विभाग के सभी कर्मचारी अपने तय समय पर आते है और तय समय पर ही जाते है. साथ ही कभीकभार काम अधिक रहने पर ज्यादा देर तक रुककर भी काम करते है.
– अमोल निकम
महाव्यवस्थापक
जिला उद्योग केंद्र

* जिला परिषद के मुख्यालय में जिन विभागों में कर्मचारियों की हाजिरी दर्ज करने हेतु बायोमेट्रीक प्रणाली को कार्यान्वित नहीं किया गया है, ऐसे सभी विभागों के प्रमुखों को बायोमेट्रीक प्रणाली स्थापित कर उसे कार्यान्वित करने के संदर्भ में निर्देश दिए जाएंगे.
– बालासाहब बायस
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (जीएडी)
अमरावती जिला परिषद.

Back to top button