* यहां पढिए पूरी सूची
अमरावती/दि. 3 – राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के अधीक्षक ने शहर और जिले की 36 होटल, बीयरबार, देशी दारु की दूकानों के लाईसेंस 31 मार्च से पहले रिनिवल नहीं करने के कारण तत्काल बंद करने के आदेश दिए है. विभाग ने इन होटल्स, बार और दारु दूकानों की सूची जारी की है. जिसमें अनेक अग्रणी होटल, बार रहने का खुलासा जारी सूची से होता है. एसपी ने विभाग के निरीक्षक और दुय्यम निरीक्षकों को उक्त दूकाने, बार, होटल बंद रखे जाने की पुष्टि करने का भी निर्देश दिया है.
* इन प्रतिष्ठानों का लाईसेंस रिनिव नहीं
होटल आम्रपाली एफएल 3, होटल अमरावती सीटी एफएल 3, होटल सुरुची गार्डन एफएल 3, होटल व्हाईट कैसल एफएल 3, होटल शीशा एफएल 3, होटल बारबेक्यू एफएल 3, होटल योगीराज एफएल 3, होटल अस्तित्व एफएल 3, रॉयल बीयर शॉपी एफएल/बीआर 2, मृत्युंजय बीयर शॉपी एफएल/बीआर 2, होटल नव्या एफएल 3 गोपालपुर, होटल उदय एफएल 3 देवमाली, होटल भीमास पैराडाईज एफएल 3 चिखलदरा, होटल द्वारका येरला मोर्शी, होटल नमन एफएल 3 धामणगांव रेलवे, होटल आशियाना एफएल 3 गावनेर तलेगांव, होटल श्रीरामे वकनाथ धामणगांव रेलवे, होटल थर्टी फस्ट मंगरुल दस्तगीर, होटल बाबा धामणगांव रेलवे, होटल सावजी प्राइड कुर्हा, होटल सारथी कौंडण्यपुर, होटल जयदेव एफएल 3 वकनाथ धामणगांव रेलवे, होटल कलिंगा एफएल 3 चांदुर रेलवे, आयुष बीयर शॉपी एफएल/बीआर 2 तिवसा, झीरो डिग्री बीयर शॉपी एफएल/बीआर 2 तिवसा, अनिता जायस्वाल सीएल 3 घुईखेड धामणगांव रेलवे, होटल आर के रेस्टारेंट एफएल 3 देवरणकर नगर, एजंट जैक एमएस वेंचर एफएल 3 अमरावती, एन एस त्रिपाठी सीएल 3 पूर्णानगर भातकुली, अमित जायस्वाल एमएफ 2 धामणगांव रेलवे, शिवदास हेमनानी एमएफ 2 हरिसाल, ओंकार भोजने एमएफ 2 धामणगांव रेलवे, ओमप्रकाश अग्रवाल एमएफ 2 इतवारा बाजार, जीके ट्रेडर्स घनश्याम खंडेलवाल नीलेश साहू एमएफ 2 फ्रेजरपुरा, बजाज ब्रदर्स एमएफ 2 इतवारा बाजार, कृष्णकुमार अग्रवाल एमएफ 2 परतवाडा.
* शराब व्यापारियों ने बंद की दूकाने
कहा जा रहा है कि, जिले में देशी और विदेशी शराब विक्री की 578 दुकान, होटल है. इनमें से 22 दुकान के संचालको ने लाईसेंस रिनिव नहीं किए है. इससे एफएल 3 के यह लाईसेंस फिलहाल निरस्त माने जा रहे है. यह दूकाने व्यापारियों द्वारा बंद किए जाने की चर्चा है. शराब व्यापारियों ने अनुज्ञप्ति रिनिव नहीं कराई. हालांकि आगामी 30 अप्रैल तक यह लोग अपने लाईसेंस रिनिव करा सकते है. उन्हें लाखों की फीस के साथ दंड अदा करना होगा.
बता दे कि, जिले में 578 लाईसेंस है. 365 ऐसे बीयरबार है, जिनके पास विदेशी शराब बेचने का एफएल 3 का लाईसेंस है. विदेशी शराब की होलसेल की 7 दूकाने है. 33 रिटेल वाईन शॉप है. जिसके पास एफएल 2 लाईसेंस है. यहां सीलबंद बोतल से शराब विक्री होती है.
* लगातार बढ रहा राजस्व
एक्साईज विभाग में 2023-24 में 22 करोड रुपए राजस्व वसूला. यह राशि विभिन्न अनुज्ञप्ति जारी करने से, रिनिव करने से प्राप्त हुई है. इसी अवधि में पिछले वर्ष 21 करोड 54 लाख और उसके पिछले वर्ष 2020-21 में 21 करोड 41 लाख का राजस्व एक्साईज विभाग को प्राप्त हुआ.